मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक और जलगांव में सोमवार को भारी बारिश से गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. लेकिन दोनों जिलों में देखा गया कि भारी बारिश की वजह से जल जमाव की स्थित पैदा हो गई. हालात ऐसी हो गई कि जलगांव डॉ. उल्हास पाटिल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बारिश की वजह से अस्पताल में पानी घुस जाने की वजह से कुछ मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट करना पड़ा. वहीं भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने आशंका जाहिर की है कि मुंबई के साथ ही कोंकण इलाके में में अगले दो दिन भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने जिस तरह से मुंबई के साथ ही कोंकण क्षेत्र में बारिश को लेकर आशंका जताई है. ऐसे में यदि भारी बारिश होती है तो कोंकण के लोगों की मुसीबत बढ़ सकती है. क्योंकि 3 जून को आए चक्रवर्ती तूफान निसर्ग (Cyclone Storm Nisarga) के वजह से लोग अभी परेशान ही थे. ऐसी में भारी बारिश होती है तो उनकी मुसीबत और बढ़ सकती है. यह भी पढ़े: Monsoon 2020 Update: इस सप्ताह धीमी पड़ सकती है मानसून की रफ्तार, अगले 48 घंटों में मध्य प्रदेश और यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार
मुंबई और कोंकण में को सकती अहि तेज बारिश:
Heavy to very heavy rainfall to occur over Konkan area and Mumbai tomorrow and day after: RK Jenamani, scientist, India Meteorological Department pic.twitter.com/xMNdREOKDy
— ANI (@ANI) June 15, 2020
वहीं गुजरात के दक्षिण गुजरात और तटीय सौराष्ट्र में भी 18-19 जून को को बारिश में तेजी आएगी. इस तरह की आशंका अहमदाबाद के मौसम विभाग के डायरेक्टर जयंता सरकार की तरफ से जाहिर की गई है.
Rainfall activity will increase on 18th-19th June in south Gujarat and coastal Saurashtra: Jayanta Sarkar, Director, Met Department, Ahmedabad pic.twitter.com/INMmz1zPqt
— ANI (@ANI) June 15, 2020
हालांकि मानसून महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों में पहुंच चुका है. कोंकण के रत्नागिरी, मध्य महाराष्ट्र के अहमदनगर, मराठवाड़ा के औरंगाबाद और विदर्भ के गोंदिया में बारिश ने दस्तक दे दी है. वहीं मौसम विभाग ने अगले हफ्ते में महाराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश होने को लेकर आशंका जाहिर की है. इस वर्ष महाराष्ट्र में बारिश को लेकर उम्मीद जताई गई है कि हर साल की अपेक्षा इस साल बारिश अच्छी होगी.