बांद्रा भीड़ मामला: गिरफ्तार 9 आरोपियों को कोर्ट ने 19 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा
बांद्रा में जमा हुई भीड़ (Photo Credits:Twitter/@WarisPathan)

मुंबई. कोरोना महामारी (Coronavirus in India) ने भारत सहित पुरे विश्व में कोहराम मचाया हुआ है. कोविड-19 (COVID-19 Outbreak) से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी आई है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रभाव महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. मंगलवार को मुंबई (Mumbai) के बांद्रा (Bandra) इलाके में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई थी. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर वहां से लोगों को हटाया था. इसके साथ ही मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां की थी.

बता दें कि इस घटना के आरोप में गिरफ्तार 9 लोगों को आज कोर्ट कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें 19 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले विशेष ट्रेनों के शुरू होने की खबर को लेकर बुधवार को एक पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है. ऐसा आरोप है कि इस खबर के कारण मुंबई के बांद्रा में मंगलवार को प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में वहां पहुंचे. यह भी पढ़े-बांद्रा भीड़ मामला: मुंबई पुलिस ने दर्ज की तीन एफआईआर, गिरफ्तार आरोपी विनय दुबे को कोर्ट ने 21 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को लॉकडाउन के बावजूद 1000 से ज्यादा प्रवासी मजदूर अपने घर जाने के लिए वहां पहुंचे थे. जिनमें ज्यादातर बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. इससे पहले मुंबई पुलिस ने बांद्रा मामले को लेकर कुल तीन एफआईआर दर्ज की है. इसके साथ ही वीडियो और बाकी डिटेल्स के आधार पर मामले की जांच कर रही है. 3 मामलों में से एक में आरोपी विनय दुबे को बुधवार को ही गिरफ्तार किया गया है. जिसे कोर्ट ने 21 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में भेजा है.