लखनऊ: शिवपाल सिंह यादव अपनी खुद की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) पार्टी बनाने का बाद अपनी ताकत का एहसास दिलाने के लिए वे आज लखनऊ के रमाबाई आंबेडकर मैदान में जनाक्रोश नाम से एक रैली का आयोजन किया है. इस रैली में शामिल होने को लेकर शिवपाल यादव अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को आमंत्रित किया था. ऐसा कहा जा रहा था बेटे अखिलेश के मोहा के चक्कर में शायद वे इस रैली में ना शामिल हो. लेकिन उन्होंने शिवपाल यादव के इस रैली में शामिल होकर सभी कयासों पर विराम लगा दिया. इस रैली में ख़ास बात यह देखने को मिली की मुलायम सिंह यादव के साथ उनकी छोटी बहू अपर्णा यादव भी उनके साथ रैली में पहुंची और उन्होंने शिवपाल सिंह को चाची जी संबोधित करते हुए उन्हें शेर बताया.
वहीं आगे अपर्णा यादव ने जनाक्रोश रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि रैली में उमड़ा जनसैलाब उदाहरण है कि शेर को चोट नहीं देना चाहिए. लोहिया जी को चोट मिली तो जनसैलाब आया, नेता जी को चोट पहुंची तो तमाम पार्टियों को उखाड़ फेंका, अब चाचाजी को चोट पहुंची है आप समझ सकते हैं कि क्या होने वाला है. आज का जनसैलाब इसका प्रमाण है कि शेर को चोट नहीं देनी चाहिए. यह भी पढ़े: समाजवादी पार्टी में सम्मानजनक पद के लिए मुलायम और शिवपाल का छलका दर्द
Lucknow: Mulayam Singh Yadav at the rally of younger brother Shivpal Singh Yadav's party Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia). pic.twitter.com/qAcoBXT7zP
— ANI UP (@ANINewsUP) December 9, 2018
बीजेपी पर साधा निशाना
वहीं रैली में मौजूद लोगों को संबोधन के दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी को विदेशी कंपनियों से बहुत प्रेम है. ऑनलाइन कंपनियों के आने से व्यापारियों को नुकसान हुआ है. जीएसटी को बिना जरूरत के लागू किया गया. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा की हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी. आगे उन्होंने यह भी कहा की मैं छोटी हूं लेकिन चाचा का पूरा सहयोग करूंगी.
जनाक्रोश रैली किसी व्यक्ति विशेष की रैली नहीं
वहीं अपनी इस रैली को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रसपा (लोहिया) राजधानी में वे इस पहली रैली के जरिये इतिहास रचने जा रही है. उनकी यह रैली महारैली मुद्दों व जन आक्रोश पर केंद्रित होगी. उनकी यह रैली किसी व्यक्ति विशेष की रैली नहीं है बल्कि जन साधारण के आक्रोश को स्वर देगी क्योकि प्रदेश-देश, किसानों, नौजवानों के सामने तमाम चुनौतियां खड़ी है. जिनके चुनौतियों को इस रैली के द्वारा दूर करना है. ऐसा कहा जा रहा है शिवपाल के इस रैली से ही सियासत में उनका कद तय होगा.
रैली में ये लोग हुए शामिल
मुलायम सिंह यादव, अपर्णा यादव, राज्यसभा सांसद सुखराम सिंह यादव, एमएलसी मधुकर जेटली, पूर्व मंत्री शादाब फातिमा, शारदा प्रताप व पूर्व विधायक राजेंद्र यादव शामिल हुए.