सागर, 20 जून: मध्य प्रदेश से हत्या की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सागर में एक शराबी ने अपने भतीजे की कथित तौर पर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी बबलू प्रजापति ने पुराने विवाद को लेकर अपने भतीजे की कथित तौर पर सरिया से हत्या कर दी. पीड़ित की पहचान गौतम प्रजापति उर्फ गोलू (28) के रूप में हुई है. कथित घटना सागर जिले के रहली में हुई. फ्री प्रेस जर्नल की एक रिपोर्ट के अनुसार, बबलू प्रजापति ने आंगन में सो रहे गोलू पर सरिया से हमला किया. पता चला है कि हमले में गौतम प्रजापति के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया; हालांकि, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. प्रारंभिक जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि गोलू और उसके चाचा के बीच बहस हुई थी. यह भी पढ़ें: UP Shocker: लखनऊ में पति और बेटे द्वारा प्रेमी की हत्या से दुखी विवाहित महिला ने की आत्महत्या
गौतम प्रजापति घर पर खाना खा रहे थे, तभी उनके चाचा बबलू प्रजापति शराब के नशे में घर आए. बताया जा रहा है कि पुराने विवाद को लेकर बबलू ने अपने भतीजे को गाली देना शुरू कर दिया. पीड़ित ने चाचा को गाली देने से मना किया और डांटा. इसके बाद गोलू ने चाचा को घर से निकाल दिया. खाना खाने के बाद गोलू घर के बाहर आंगन में चारपाई पर सो गया. अधिकारियों ने बताया कि देर रात बबलू लोहे की छड़ लेकर घर आया और आंगन में सो रहे गोलू पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि बबलू ने गोलू के चेहरे पर दो से तीन बार हमला किया. हमले के दौरान गोलू की मां हल्की बाई मौके पर पहुंची और मदद के लिए चिल्लाने लगी. उसकी चीख सुनकर आस-पड़ोस के लोग आ गए, जिन्हें देखकर बबलू मौके से भाग गया.
गंभीर रूप से घायल गोलू को गंभीर हालत में रहली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और बबलू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी है.













QuickLY