शिवुपरी, 18 फरवरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बुजुर्ग दंपति से कुछ लोगों ने मारपीट की और उसके बाद उनके साथ कथित तौर पर अमानवीय व्यवहार करते हुए मैला खिला दिया. मामला अमोला थाना अंतर्गत सिलानगर गांव का है. पीड़ित की शिकायत पर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है क्योंकि पहले बुजुर्ग दंपति थाने पर शिकायत लेकर गए लेकिन वहाँ कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद जिला मुख्यालय पर आकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने जांच की और इसके बाद मामला दर्ज किया गया. यह भी पढ़ें : दिल्ली: स्कूल में परेशान करने पर तीन किशोरों ने 11वीं के छात्र की हत्या की
अब सात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है और आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. बताया गया है कि सिलानगर गांव के बुजुर्ग दंपति ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में आरोप लगाए हैं कि गांव के ही सात लोगों ने उनके साथ 15 फरवरी को मारपीट की और मैला खिलाया.
आरोपियों ने जादू-टोना के शक में इस वारदात को अंजाम दिया. बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से गांव के कुछ लोगों के अंडर वियर चोरी जा रहे थे. इस बात को लेकर उक्त मामले में बुजुर्ग दंपत्ति पर शक किया गया और आरोपियों ने इस बात को लेकर उनकी पिटाई कर दी और मैला खिला दिया.