मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh ) के खंडवा जिले (Khandwa) के खालवा थाना क्षेत्र में रविवार को गो रक्षकों व ग्रामीणों ने गोवंश महाराष्ट्र ले जा रहे आठ वाहनों को पकड़ा. रविवार को गो रक्षकों व ग्रामीणों ने गोवंश महाराष्ट्र ले जा रहे आठ वाहनों को पकड़ा. जिसके बाद पकड़े गए 24 लोगों को ग्रामीणों ने पकड़कर उनसे उठक-बैठक लगवाकर गौ माता की जय (Gau mata ki jai) के नारे लगवाए. वहीं इस घटना के बाद पकड़े सभी लोगों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने कानून हाथ में लेने वाले 3 गो रक्षक और 12 ग्रामीणों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है.
बता दें कि राज्य में गौवंश के मामले में वाहन चालक, परिचालक सहित अन्य लोगों की पिटाई के कई मामले सामने आ चुके हैं. सरकार इस नए प्रावधान के होने पर हिंसक घटनाओं पर रोक की संभावना जता रही है. इसके अलावा कानून के चलते पशुओं की प्रदेश के भीतर और बाहर खरीदी-बिक्री में इसके बाद से कोई समस्या नहीं आएगी.
यह भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश: गौरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों को होगी जेल, कानून में संशोधन करने की तैयारी में राज्य सरकार
ज्ञात हो कि इससे पहले खंडवा में भी गौ हत्या के मामले में तीन आरोपियों पर राष्टीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्रवाई की जा चुकी है. खंडवा में गौहत्या के मामले में तीन लोगों पर की गई रासुका की कार्रवाई पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) सवाल उठा चुके हैं. उन्होंने गौहत्या कानून के तहत कार्रवाई किए जाने की बात कही थी मगर रासुका लगाने पर सवाल उठाए थे.