Delhi Monsoon Update: दिल्लीवासियों के मानसून का इंतजार अब खत्म होने वाला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटों में दिल्ली में मानसून पहुंच सकता है. इससे पहले 24 और फिर 26 जून की तारीखें दी गई थीं, लेकिन बारिश नहीं हुई, जिससे लोगों को निराशा हाथ लगी. IMD ने गुरुवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं की संभावना जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में मानसून पहले ही दाखिल हो चुका है, और अब परिस्थितियाँ दिल्ली में मानसून के आगमन के लिए अनुकूल बन रही हैं.
हालांकि पहले के पूर्वानुमान सही साबित नहीं हुए थे, लेकिन इस बार IMD का अनुमान सही रहा तो गुरुवार को दिल्ली में मानसून की पहली फुहारें गिर सकती हैं, और इसके साथ ही गर्मी और उमस से जूझते लोगों को राहत मिलेगी.
बुधवार की रात राजधानी के कई इलाकों में बादल छाए रहे. पुष्प विहार और नरेला जैसे क्षेत्रों में हल्की बारिश दर्ज की गई. हालांकि अधिकतम तापमान थोड़ा गिरा, लेकिन उच्च आर्द्रता के कारण उमस ने लोगों को परेशान किया. अधिकतम तापमान: 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (सामान्य से 2 डिग्री कम). न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया (सामान्य से थोड़ा अधिक).
IMD ने क्या कहा?
IMD के अनुसार, गुरुवार को मध्यम बारिश की संभावना है और अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मानसून के दस्तक देते ही न सिर्फ गर्मी में राहत मिलेगी, बल्कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता भी बेहतर होगी. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार दिल्ली में सामान्य मानसून की उम्मीद है, यानी 92% से 108% तक बारिश लंबी अवधि के औसत (LPA) के हिसाब से हो सकती है.













QuickLY