नई दिल्ली. देश में एक तरफ कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak in India) महामारी ने प्रकोप मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ कुछ हिस्सों में बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गौर हो कि मौसम विभाग (India Meteorological Department) ने 7 अगस्त से 9 अगस्त के बीच देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है. इसी बीच केरल (Kerala) में भारी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. बारिश के चलते मुन्नार (Munnar) में भूस्खलन (Landslide) की खबर है.
मुन्नार में भूस्खलन की खबर मिलते ही मौके पर इमरजेंसी सुविधाएं मुहैया करने वाली टीम पहुंच गई है. एनडीटीवी के अनुसार इस इलाके में 70 से 80 लोग रहते हैं. लेकिन भूस्खलन में कितने लोग फंसे हैं इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है. यह भी-केरल: तिरुवनंदपुरम में शांघुमुघम बीच पर समुद्र की प्रचंड लहरों का तांडव, सड़क के किनारे का हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त (Watch Video)
ANI का ट्वीट-
Kerala: Landslide occurs in Idukki district's Rajamala area; Police and fire department rushed to the spot#KeralaRains
— ANI (@ANI) August 7, 2020
वायनाड जिले के पनामारम में बाढ़ जैसे हालात-
केरल: पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण वायनाड जिले के पनामारम में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। pic.twitter.com/MgKURWDiLq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 7, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण वायनाड जिले के पनामारम में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. भारी बारिश के कारण इडुक्की जिले में एक अस्थायी पुल गिर गया है. मुन्नार के प्रसिद्द टूरिस्ट स्पॉट है.