केरल (kerala) के तिरवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में स्थित शांगुमुघम समुद्र तट (Shangumugham Beach) पर समुद्र की प्रंचड लहरों का तांडव देखने को मिला है. समुद्र में उठी ऊंची-ऊंची लहरों के कारण सड़क के किनारे का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है. दरअसल, समुद्र में उठी तेज लहरों ने पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित सार्वजनिक सुविधाओं को लगभग नष्ट कर दिया है. यहां लगाई गई सुरक्षात्मक रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई है. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही है, जो सड़क के पास बने रेलिंग से आकर टकराती हैं. इसके प्रचंड वेग को यह सार्वजनिक रेलिंग नहीं झेल पाया. रेलिंग के साथ-साथ सड़क के किनारे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
बताया जाता है कि मॉनसून के आगमन के साथ शांगुमुघम समुद्र तट पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आ जाती है. हालांकि इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वैसे भी पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ है. पिछले साल भी समुद्र की प्रचंड लहरों के कारण सड़क का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था और इस साल भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. यह भी पढ़ें: Assam Floods: बाढ़ में बह गए डिब्रूगढ़ के दो गांव, 95 परिवार शेल्टर होम में रहने को मजबूर, अब तक 89 की मौत
देखें वीडियो-
#WATCH Kerala: Strong tides damage portion of a road at the Shangumugham beach in Thiruvananthapuram. pic.twitter.com/HZmx3AZHsm
— ANI (@ANI) July 25, 2020
गौरतलब है कि शांगुमुघम समुद्र तट तिरुवनंतपुरम के प्रमुख आकर्षण केंद्रों में से एक है. तिरुवनंतपुरम में आनेवाले पर्यटक इस बीच का दीदार करने के लिए यहां आते हैं. सफेद रेत और शांत वातावरण में स्थित यह बीच लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां की खूबसूरती सुनहरी शाम बिताने के लिए पर्यटकों खासा लुभाती है.