भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार को जानकारी दी कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अगले 2 से 3 दिनों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद तक फैल जाएगा. इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
गुरुवार को मानसून बिहार के अधिकांश भागों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों तक पहुंच गया. फिलहाल इसकी उत्तरी सीमा बाड़मेर, जोधपुर, जयपुर (राजस्थान), ग्वालियर और खजुराहो (मध्यप्रदेश), और सोनभद्र, बलिया (उत्तर प्रदेश) से होकर गुजर रही है.
बंगाल और झारखंड में बना दबाव का क्षेत्र
गंगा के मैदानी इलाकों में बना गहरा दबाव का क्षेत्र धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है और यह फिलहाल झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में सक्रिय है. इसके कारण आने वाले 24 घंटों में इन क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश की संभावना है.
दिल्ली में कब पहुंचेगा मानसून?
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सामान्यतः मानसून की शुरुआत 27 जून को होती है. इस बार भी इसके आस-पास मानसून के पहुंचने की संभावना है. इसके बाद गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी राजस्थान में 30 जून तक बारिश होने की उम्मीद है.
उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश में 25 जून तक भारी बारिश की संभावना है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 22 और 25 जून को भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और पंजाब में 25 जून तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी. हरियाणा और चंडीगढ़ में भी 25 जून तक अच्छी बारिश की संभावना है. उत्तर भारत के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और तेज़ हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से) चल सकती हैं.













QuickLY