नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्सों में जून महीने में अच्छी बारिश हुई. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने जुलाई महीने में भी मानसून की अच्छी स्थिति में रहने के संकेत दिए है. आईएमडी के मुताबिक पूर्वी बिहार (Bihar) और इससे सटे क्षेत्रों में एक चक्रवाती वायु संचरण मध्य और ऊपरी ट्रोपोस्फेरिक (Tropospheric) स्तरों पर मौजूद है. जिसके प्रभाव से अगले दो दिनों तक बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) से उठने वाली हवा का असर उत्तर-पूर्व और उससे सटे पूर्वी भारत में पड़ने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक आज (12 जुलाई) बिहार, असम (Assam) और मेघालय (Meghalaya) में बहुत भारी बारिश हो सकती है. जबकि अगले 48 घंटों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल (West Bengal) और सिक्किम (Sikkim) में मूसलाधार बारिश होने के आसार है. हालांकि इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता इसके बाद धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है. सिलीगुड़ी: मानसूनी बारिश से लोगों का हाल बेहाल, कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति, देखें तस्वीर
अगले 5 दिनों के लिए विस्तृत अनुमान और चेतावनी-
Weather forecast and multi hazard warning for next 5 days based on 0830 hrs IST of 12.07.2020 pic.twitter.com/ZJ5Ah63MQY
— India Met. Dept. (@Indiametdept) July 12, 2020
जबकि भारत मौसम विभाग ने उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार और इससे सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की भविष्यवाणी की है. उधर, आईएमडी ने मुंबई (Mumbai), ठाणे (Thane) और रायगढ़ (Raigad) जिलों में 16 जुलाई तक अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है.
उल्लेखनीय है कि जून महीने में देश में अत्यधिक बारिश हुई और मौसम विभाग ने जुलाई में भी अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है. जून महीने में दीर्घकालिक आवधिक औसत (एलपीए) की 118 प्रतिशत वर्षा हुई. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 12 साल में इस साल जून में सबसे अधिक वर्षा हुई. जबकि जुलाई माह में एलपीए की 103 फीसदी वर्षा का अनुमान जताया गया है.