कोलकाता: देश में मानसून ने लगभग हर राज्यों में दस्तक दे दी है. देश में मानसून के आने के साथ ही कुछ राज्यों में जमकर बारिश हो रही है, जिसके वजह से लोगों को मुसीबतों का भी सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही हाल पश्चिम बंगाल (West Bengal) स्थित सिलीगुड़ी (Siliguri) शहर का भी है. सिलीगुड़ी में भारी बारिश के बाद कई हिस्सों में जलभराव हो गया है. सड़कों पर वर्षा के पानी के इकठ्ठा हो जाने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. एक दुकानदार ने बताया,'बहुत दिक्कत हो रही है. हर साल बारिश के मौसम में ऐसा ही हो जाता है. यहां सरकार के लोग आते हैं और बोल के चले जाते हैं लेकिन कुछ करते नहीं हैं.'
बता दें कि अगले 24 घंटें में मौसम विभाग ने बंगाल में भारी की संभावना व्यक्त की है. अलीपुर मौसम कार्यालय के अनुसार कलिंपोंग, अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी जिलों में 200 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश के आसार हैं, जिससे वहां का जनजीवन प्रभावित हो सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में भी हल्की बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
West Bengal: Incessant rainfall causes severe water-logging in parts of Siliguri. According to the Irrigation & Waterways Department, Siliguri has received 44.60 mm rainfall in the past 24 hours. pic.twitter.com/2PNc9zxPdL
— ANI (@ANI) July 11, 2020
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | उत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश हुई, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भूस्खलन की चेतावनी
गौरतलब है कि उत्तर बंगाल में पहले से ही भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल है, लेकिन दक्षिण बंगाल में छिटपुट बारिश से लोगों को राहत है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के उत्तर-दक्षिण में निम्न दबाव की सृष्टि हुई है. जिससे राज्य में भारी मानसूनी बारिश की संभावना बन रही है.