उज्जैन, मध्य प्रदेश: उज्जैन के महाकाल मंदिर भक्तों के लिए एक पवित्र स्थान है. सभी आम लोगों से लेकर ख़ास लोग यहां पहुंचते है और बाबा के दर्शन लेते है. फेमिना मिस इंडिया निकिता पोरवाल भी महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची, लेकिन अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है.
निकिता उज्जैन के अरविंद नगर में रहती है और मिस इंडिया बनने के बाद वो पहली बार वो अपने होम टाउन पहुंची थी. इसके बाद वो दर्शन करने के लिए बाबा महाकाल के मंदिर पहुंची, जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए. इस दौरान उनके सिर पर ताज रखा हुआ था और उन्होंने ताज को नहीं उतारा था. इसको लेकर पुजारियों ने नाराजगी जताई है. ये भी पढ़े:IPL 2024 से पहले महाकाल का दर्शन करने उज्जैन पहुचें केएल राहुल, मंदिर में की पूजा अर्चना, देखें वीडियो
फेमिना मिस इंडिया ने किए उज्जैन में महाकाल के दर्शन
Miss India #Nikita_Porwal visited shree #Mahakal_mandir in #Ujjain to seek blessings. pic.twitter.com/w7vEoP0Pxm
— Sanjiv K Pundir (@k_pundir) October 28, 2024
महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा का कहना है की उज्जैन की बेटी निकिता ने ताज जीता है और ये गर्व का विषय है, लेकिन बाबा महाकाल के सामने ताज पहनकर जाना मर्यादा का उल्लंघन है. उन्होंने कहा की हाथों में उन्होंने ताज लेकर जाना चाहिए था और महाकाल के चरणों में रखना चाहिए था और फिर पूजा करनी चाहिए थी, उन्होंने कहा की मंदिर प्रशासन ऐसी बातों का ध्यान रखे.