श्रीनगर में मौसम ने बदला मिजास, 24 घंटे तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना
जम्मू-कश्मीर (Photo Credit- IANS)

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) में गुरुवार को न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर दर्ज किया गया. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे यानी शुक्रवार तक बारिश (Rainfall) और बर्फबारी (Snowfall) होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "पूरे राज्य में मौसम प्रणाली तीव्र होगी और रात के समय यह अपने चरम पर होगी.

वहीं, जम्मू संभाग में भारी बारिश होगी." श्रीनगर का तापमान शून्य से 1 डिग्री नीचे दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को यह शून्य से 0.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था. पहलगाम का तापमान शून्य से 0.3 डिग्री नीचे और गुलमर्ग का शून्य से 5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को एकतरफा यातायात के लिए खोला गया, केवल फंसे हुए वाहनों को जाने की मिली अनुमति

लद्दाख के लेह का तापमान शून्य से 5.2 डिग्री नीचे, कारगिल का शून्य से 14 डिग्री नीचे और द्रास का शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जम्मू का तापमान 12.1 डिग्री, कटरा का 11.4 डिग्री, बटोट का 3.6 डिग्री, बनिहाल का 1 डिग्री और भद्रवाह का 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.