Thane Kalyan Metro Update: ठाणे (Thane) और कल्याण (Kalyan) को जोड़नेवाली मेट्रो (Metro) लाइन-5 प्रोजेक्ट का काम जोर शोर से चल रहा है. इस रूट के निर्माण के लिए प्रशासन ने 292 इमारतों को तोड़ने की मंजूरी दी है. जिसके तहत कई घर और दुकानें भी शामिल है. इसके साथ ही प्रोजेक्ट के पर्यावरण और सामाजिक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA) ने एक विस्तृत स्टडी शुरू की है.ठाणे-कल्याण मेट्रो प्रोजेक्ट के रास्ते में आने वाली इमारतों को हटाने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी.इनमें 108 घर और 184 दुकानें शामिल हैं.
इसके अलावा, इस प्रोजेक्ट के चलते निर्माण कार्य के दौरान धूल, शोर, जल और वायु प्रदूषण जैसी समस्याओं की संभावना जताई गई है.इसी कारण एमएमआरडीए (MMRDA) ने सामाजिक और पर्यावरणीय पहलुओं पर विस्तृत विश्लेषण (Impact Study) का निर्णय लिया है.ये भी पढ़े:Mumbai Metro Line 14 Update: मुंबई के लोगों के लिए खुशखबर! कांजुरमार्ग से बदलापुर को जोड़नेवाली मेट्रो लाइन का निर्माणकार्य अगले साल हो सकता है शुरू
कैसा होगा मेट्रो-5 का मार्ग
मेट्रो लाइन-5 का रूट ठाणे के कापुरबावड़ी जंक्शन (Kapurbawadi Junction) से कल्याण की कृषि उत्पन्न बाजार समिति (APMC) तक रहेगा.इस मार्ग का पहला चरण ठाणे से भिवंडी (Bhiwandi) धामणकर नाका तक बनाया जा रहा है, जिसकी लंबाई लगभग 11.9 किलोमीटर है. इस चरण का करीब 60 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
कितना प्रोजेक्ट का खर्च और आर्थिक सहयोग?
मेट्रो लाइन-5 का पूरा निर्माण कार्य एमएमआरडीए (MMRDA) के स्वयं के निधि से किया जा रहा है.वहीं, ट्रेन, सिग्नलिंग सिस्टम और कम्युनिकेशन जैसी आधुनिक तकनीक के लिए एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) वित्तीय सहयोग दे रही है.
काल्हेर में बनेगा मेट्रो डेपो
मेट्रो की देखभाल और रखरखाव के लिए काल्हेर क्षेत्र (Kalher Region) में डिपो बनाने की योजना है.इसके लिए कुल 27.25 हेक्टेयर निजी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसमें से 26.73 हेक्टेयर क्षेत्र मरम्मत कार्यों के लिए इस्तेमाल होगा.जमीन अधिग्रहण और इमारतों के तोड़फोड़ के चलते इस प्रोजेक्ट का सामाजिक प्रभाव भी बड़ा माना जा रहा है.
पर्यावरणीय प्रभाव रिपोर्ट तैयार करेगी एमएमआरडीए
एमएमआरडीए (MMRDA) अब ठाणे-कल्याण मेट्रो रूट पर पड़ने वाले पर्यावरण और समाज से जुड़े प्रभावों का विस्तृत अध्ययन रिपोर्ट तैयार करेगा.इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की निर्माण योजना और प्रभावित नागरिकों के पुनर्वास की नीति तय की जाएगी.












QuickLY