उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) के खरखौदा (Kharkhauda) इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है. वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अब तक इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. धमाके का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि काले धुएं ने क्षेत्र को किस तरह से घेर लिया है. आग जैसे लगी हिया इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पायी है. इस बारे में अधिक जानकारी आना अभी बाकी है. यह भी पढ़ें: गुजरात: भचाऊ में प्लास्टिक फैक्ट्री में भीषण आग, लाखों रुपए का माल जलकर खाक
इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह से आग से काला धुआं धधक कर निकल रहा है. दमकल कर्मचारी आग बुझाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैक्ट्री से निकलते काले धुएं का मंजर बड़ा ही डरावना है.
देखें ट्वीट:
#WATCH: A fire has broken out at a chemical factory in Meerut's Kharkhauda. Around 6 fire tenders present at the spot. Fire fighting operation underway. pic.twitter.com/ldmDY0THr7
— ANI UP (@ANINewsUP) October 20, 2020
पिछले हफ्ते गुजरात के अहमदाबाद (Gujarat's Ahmedabad) शहर के ट्यूलिप एस्टेट में एक रासायनिक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. ट्यूलिप एस्टेट (Tulip Estate) अहमदाबाद-चांगोदर (Changodar road) रोड पर है. इस धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ था.