अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) के कच्छ (Kutch) जिले के भचाऊ (Bhachau) में प्लास्टिक का सामान (Plastic Factory) बनाने वाली एक कंपनी में मंगलवार सुबह भयंकर आग लग गई. हादसे की सुचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब दर्जनभर गाड़िया मौके पर पहुंची. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नंदगांव में मौजूद प्लास्टिक मटीरियल बनाने वाली कंपनी में भीषण आग लगने से लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया है. मौके पर दस से ज्यादा दमकल की गाड़िया आग पर काबू पाने में जुटी हुई है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें आग की उंची-उंची लपटे उठती दिख रही है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त भारी मात्रा में प्लास्टिक का सामान होने के चलते आग तेजी से फैली.
यहां देखें वीडियो-
भचाऊ के नंदगांव में एक प्लास्टिक मटीरियल बनाने वाली कंपनी लगी भीषण आग,10 से ज्यादा दमकल गाड़िया आग पर काबू पाने में जुटी। @EastKutch_PC pic.twitter.com/xk41hsLvyF
— Kaushik Kanthecha (Journo) (@Kaushikdd) October 15, 2019
इससे पहले मुंबई की एक बहुमंजिली व्यावसायिक इमारत में सोमवार को आग लग गई जिसके बाद 50-60 लोगों को उससे बाहर निकाला गया. एक अधिकारी ने बताया कि अंधेरी (वेस्ट) में वीरा देसाई रोड पर 22 मंजिली पेनिनसुला पार्क व्यावसायिक इमारत में दोपहर को आग लग गई. यह मुंबई में पिछले नौ दिनों में ऐसी दूसरी घटना है.