मेरठ: बेटे की शादी में हवाई फायरिंग करने वाले पूर्व मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई, आप भी देखें
बेटे की शादी में हवाई फायरिंग करते पूर्व मंत्री (Photo Credits: ANI)

मेरठ: बेटे के शादी में राइफल से हवाई फायरिंग (Firing In The Air) करना पूर्व मंत्री और उनके दूल्हे राजा बने बेटे के लिए भारी पड़ गया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ (Mukesh Siddharth) के बेटे की शादी (Wedding) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें शादी से जुड़ी रस्मों के दौरान पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ घोड़ा बग्घी पर सवार होकर रिवॉल्वर से गोली चलाते हुए नजर आ रहे हैं. सिर्फ वही नहीं बल्कि उनके दुल्हे बने बेटे भी पिता के साथ राइफल से हवाइ फायरिंग करते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में अब पिता और बेटे के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है.

एसएसपी अजय शनि का कहना कि इस मामले में लालकुर्ती पुलिस स्टेशन में पूर्व मंत्री और उनके बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, साथ ही पुलिस ने उनके लाइसेंसी हथियार जब्त कर निरस्त करने की कार्रवाई की भी बात कही है. बताया जा रहा है मंत्री के बेटे की शादी इसी महीने हुई थी.

एफआईआर दर्ज 

वीडियो की प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने कहा कि पूर्व मंत्री मुकेश सिद्धार्थ के बेटे हिमांशु की 30 जनवरी को थाना लालकुर्ती क्षेत्र के एसजीएम गार्डन में शादी हुई थी. वीडियो में सिद्धार्थ बेटे के साथ घोड़ा-बग्घी पर सवार नजर आ रहे हैं.  कुछ और लोग भी उनके साथ हथियार लिए दिख रहे हैं. वे वीडियो में गोली चलाते दिख रहे हैं. यह भी पढ़ें: VIDEO: भोपाल में ट्रक के पास उमड़ी लोगों की भीड़, ड्राइवर से बोले- एक बार फिर से बजाओ हॉर्न, जानें क्यों?

देखें वीडियो-

लालकुर्ती पुलिस के मुताबिक, मुकेश सिद्धार्थ उत्तर प्रदेश एससी-एसटी आयोग के उपाध्यक्ष रहे हैं. वह मेरठ के गंगानगर थाना इलाके में रहते हैं. एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि मुकेश सिद्धार्थ और उनके बेटे के खिलाफ लालकुर्ती थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही मुकेश के परिवार के सभी शस्त्र लाइसेंसों के निरस्तीकरण की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं. वहीं इस मामले में अपनी सफाई देते हुए सिद्धार्थ ने कहा कि उन्होंने कोई फायरिंग नहीं की है और सिर्फ अपने लाइसेंसी हथियार हाथ में लेकर फोटो खिचंवाए थे.