VIDEO: भोपाल में ट्रक के पास उमड़ी लोगों की भीड़, ड्राइवर से बोले- एक बार फिर से बजाओ हॉर्न, जानें क्यों?
ट्रक के सामने उमड़ी लोगों की भीड़ (Photo Credits: Twitter)

भोपाल: सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ट्रक (Truck) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों की भीड़ ट्रक के आसपास उमड़ी हुई दिखाई दे रही है और भीड़ में इकट्ठा हुए लोग ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) से हॉर्न (Horn) बजाने के लिए कह रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है? दरअसल, ट्रक के सामने इकट्टा हुए लोग खुद नहीं आए हैं, बल्कि ट्रक की मधुर धुन को सुनकर वो खुद ब खुद ट्रक के पास खींचे चले आए हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) का है और वीडियो में जो ट्रक नजर आ रहा है उसका हॉर्न बॉलीवुड के हिट गाने पर आधारित है. हॉर्न को सुनने के बाद यकीनन आप भी इसे बार-बार सुनना चाहेंगे. इस ट्रक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक ट्रक के पास लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है और ट्रक के पास मौजूद लोग ड्राइवर से हॉर्न बजाने का अनुरोध कर रहे हैं. वीडियो में एक बार और... एक बार और कहते हुए लोगों को सुना जा सकता है. लोगों के अनुरोध पर ट्रक ड्राइवर हॉर्न बजाता है. आप भी इस वीडियो को देखें और इस गाने को पहचानें... यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: ग्राम प्रधान ने की मृत्यु प्रमाण पत्र में मृतक के उज्जवल भविष्य की कामना, डेथ सर्टिफिकेट हुआ वायरल

देखें वीडियो-

क्या आपने इस गाने को पहचाना? अगर नहीं पहचाना तो हम आपको बता दें कि यह साल 1975 में आई फिल्म 'प्रतिज्ञा' का हिट गाना 'मैं जट यमला पगला दीवाना' है. इस गाने वाले हॉर्न को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं, इसलिए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बार-बार शेयर किया गया है. इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 66,000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस पर यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.