नागपुर, महाराष्ट्र: दो दिन पहले बॉम्बे आईआईटी में छात्र ने हॉस्टल की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली थी और अब नागपुर के एक एमबीबीएस के छात्र फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.एम्स हॉस्पिटल में एमबीबीएस के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्र संकेत दाभाडे ने आत्महत्या कर ली. उसने बाथरूम में शॉल का फंदा बनाकर खुद को फांसी लगा ली.घटना के समय छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में था.दो दिनों तक कमरे का दरवाज़ा बंद रहने और भीतर से कोई आवाज़ न आने के कारण साथी छात्रों को संदेह हुआ.
जब उन्होंने वार्डन को जानकारी दी, तो दरवाजा तोड़ा गया और अंदर का नज़ारा सबको स्तब्ध कर गया. ये भी पढ़े:Nagpur Shocker: जॉब से निकालने पर कर्मचारी ने उठाया भयावह कदम! गाड़ी को लगाई आग और फिर खुद भी जलकर की आत्महत्या, नागपुर जिले के खापरखेडा की घटना
बाथरूम में मिला शव
कमरे का दरवाज़ा खोलने के बाद बाथरूम का दरवाज़ा भी तोड़ा गया, जहां संकेत का शव लटकता हुआ मिला.मौके पर पहुंची सोनगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी है.
आत्महत्या का कारण फिलहाल अस्पष्ट
फिलहाल छात्र के आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस उसके निजी जीवन, मानसिक स्थिति और पढ़ाई से जुड़े दबाव जैसे पहलुओं की जांच कर रही है.संकेत की आत्महत्या के बाद कॉलेज और हॉस्टल में शोक का वातावरण है.अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे एक होनहार छात्र का इस तरह जीवन समाप्त करना सभी को झकझोर गया है.












QuickLY