उत्तर प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू हो गई है. पार्टियां अपने-अपने धुरंधरों को मैदान में उतारने की कवायद में जुट गए हैं. वहीं लोकसभा में बीजेपी के खिलाफ बसपा-सपा ने चुनाव मिलकर लड़ा था. लेकिन इसी चुनाव के बाद बसपा को मिली जीत और अखिलेश यादव की पार्टी सपा को करारी हार ने दोनों दलों के बीच दूरियां बढ़ा दी. अब आलम ऐसा है कि बसपा सभी 12 सीटों पर उप चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. इसके साथ ही महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली चुनाव में लड़ने का फैसला लिया है.
इसी दौरान मायावती को बीएसपी (BSP) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. यह निर्णय राष्ट्रीय मीटिंग में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया. उप चुनाव में जिन्हें बसपा ने उतारने का फैसला लिया है उनके नाम इस तरह से हैं, इनमें 8 सीटें भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था. वहीं एक सीट अपना दल, एक-एक सीट सपा-बीएसपी विधायक के त्यागपत्र और एक सीट हमीरपुर से बीजेपी विधायक अशोक चंदेल को उम्रकैद होने के कारण उनकी सदस्यता रद्द होने से खाली हुई है.
Mayawati re-elected chief of Bahujan Samaj Party (BSP). BSP to fight elections in Haryana, Maharashtra, Jharkhand and Delhi and coming by-election in Uttar Pradesh. (file pic) pic.twitter.com/TDOqI9x3Ol
— ANI UP (@ANINewsUP) August 28, 2019
यह भी पढ़ें:- उत्तर प्रदेश में रेल हादसा: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे
गौरतलब हो कि निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़ और केरल में विधानसभा की एक-एक सीट पर उपचुनाव की घोषणा की थी. आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ की दंतेवाड़ा, केरल की पाला, त्रिपुरा की बदहरघाट और उत्तर प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को उपचुनाव होंगे. बीजेपी विधायक अशोक चंदेल को अयोग्य ठहराए जाने के कारण हमीरपुर सीट पर उपचुनाव की जरूरत हुई. उत्तर प्रदेश की 12 अन्य विधानसभा सीटों पर भी उप चुनाव होने हैं क्योंकि इनके अधिकतर विधायक इस साल हुए लोकसभा चुनाव जीत गए थे.
Bahujan Samaj Samaj Party (BSP) has announced its candidates for by-elections in assembly seats of Ghosi, Manikpur, Hamirpur, Jaitpur, Balha, Tundla, Lucknow Cantt, Kanpur and Pratapgarh.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 28, 2019
चुनाव आयोग द्वारा इन सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया जाना अभी बाकी है. दंतेवाड़ा, पाला और बदहरघाट सीट पर मौजूदा विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव कराने की जरूरत हुई. आयोग ने कहा कि उपचुनावों के लिये अधिसूचना 28 अगस्त को जारी की जाएगी जबकि मतगणना 27 सितंबर को होगी.