उत्तर प्रदेश में रेल हादसा: कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतरे
पटरी से उतरी ट्रेन ( फोटो क्रेडिट- ANI )

उत्तर प्रदेश (UP) में बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. जब एक ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर ( Train Derail) गए. इस घटना में हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. यह कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन (Kanpur Central railway station) के पास हादसा हुआ है. ट्रेन प्लेट फॉर्म नंबर 3 के पास पटरी से उतरी. ट्रेन के पटरी से उतरते ही वहां पर अफर-तफरी मच गई. वहीं हादसे के बाद घटनास्थल पर रेलवे अधिकारी पहुंच गए है. अब इस बात की जांच कि जा रही है कि यह हादसा कैसे हुआ. कोच पलट जाने के कारण व्यवस्था प्रभावित हुई है. फिलहाल हादसा ट्रेन को दोबारा पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है.

बता दें कि इस दौरान ट्रेन ने कानपुर स्टेशन की बाउंड्री को भी तोड़ दिया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी के जख्मी होने की अब तक कोई खबर नहीं है. वहीं पिछले महीने महाराष्ट्र के इगतपुरी में गुरुवार को छत्रपति शिवाजी टर्मिनस-गोरखपुर जनसाधारण एक्सप्रेस के एक कोच के बेपटरी होने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया था. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में इगतपुरी पुल के पास सुबह 3.50 बजे ट्रेन के दूसरे कोच का पिछला हिस्सा पटरी से उतर गया था। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.

गौरतलब हो कि मार्च महीने में बिहार स्थित छपरा से एक बड़े रेल हादसे की खबर आई है. यहां ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. जिसमें ट्रेन की 10 बोगियां पटरी से उतर गई थी. यह हादसा गौतमस्थान रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. ट्रेन सुबह 8:00 बजे छपरा स्टेशन से चली थी.

यह भी पढ़ें:- Video: जयपुर के पास बड़ा ट्रेन हादसा, दयोदय एक्सप्रेस का इंजन और दो बोगियां पलटी, कई जख्मी

आपको बता दें कि सितंबर 2017 से अगस्त 2018 के बीच एक साल में 75 रेल हादसों में 40 लोगों की मौत हुई है. वहीं सितंबर 2016 से अगस्त 2017 के बीच आठ रेल हादसे हुए थे, जिनमें 249 लोग हताहत हुए थे. इसी तरह सितंबर 2013 से अगस्त 2014 के बीच 139 रेल हादसों में 275 लोगों की जान चली गई थी. जबकि 2014-2015 की इसी अवधि में 108 हादसों में 196 लोग मारे गए थे.