Sambhal News: यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत कार्य करने वाले शिक्षक ऑनलाइन अटेंडेंस लगाने का विरोध कर रहे हैं. इस बीच संभल जिले में एक सरकारी स्कूल टीचर को जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) द्वारा उसके मोबाइल की गतिविधियों की जांच करने के बाद निलंबित कर दिया गया. दरअसल, डीएम डा. राजेंद्र पैंसिया कम्पोजिट विद्यालय शरीफफपुर विकास खड का अचानक औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने विभागीय एप्स की जानकारी देते हुए सभी शिक्षकों का डिजिटल मोबाइल भी चेक कर लिया.
जांच में पाया गया कि एक शिक्षक ने 1 घंटे 17 मिनट तक कैंडी क्रश सागा गेम खेला, 26 मिनट तक अपने फोन पर बात की और 17 मिनट तक फेसबुक का इस्तेमाल किया था. इस पर डीएम ने नाराजगी जताई.
मास्टर साहब मोबाइल में खेल रहे थे गेम, डीएम ने कर दिया सस्पेंड
A UP govt school teacher in Sambhal district was suspended after district magistrate (DM) scrubbed through his mobile activity. According to official report, the teacher played Candy crush saga game for 1 hours 17 minutes, spoke over his phone for 26 minutes and used Facebook for… pic.twitter.com/0Tv2yvqXCt
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) July 10, 2024
उन्होंने तुरंत एक्शन लिया और लापरवाह टीचर को निलंबित कर दिया. इसके अलावा अन्य शिक्षकों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार आपको स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए वेतन देती है, ना की मोबाइल में गेम खेलकर टाइमपास करने के लिए. सभी लोग अपना काम ईमानदारी से करें. शिक्षण कार्य के दौरान लापरवाही करते हुए पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस मामले पर अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या डीएम को किसी सरकारी कर्मचारी के निजी मोबाइल फोन की जांच करने और रिकॉर्ड सार्वजनिक करने का अधिकार है?