Cabinet Decision: मोदी कैबिनेट 3.0 की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, 14 खरीफ फसलों की MSP बढ़ाने को मंजूरी- VIDEO
Photo- ANI

Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज कैबिनेट में किसान कल्याण के लिए बहुत महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है. खरीफ फसल के लिए 14 फसलों पर कैबिनेट ने MSP को मंजूरी दी है. धान का नया MSP 2,300 रुपए किया गया है, जो पिछली MSP से 117 रुपए अधिक है. मक्का की एमएसपी 2090 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 2225 रुपये प्रति टन हुई है. कपास का नया MSP 7,121 और एक दूसरी किस्म के लिए 7,521 रुपए पर मंजूरी दी है, जो पिछली MSP से 501 रुपए ज्यादा है.

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "आज के फैसले से किसानों को एमएसपी के रूप में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये मिलेंगे। यह पिछले सीजन की तुलना में 35,000 करोड़ रुपये अधिक है."

ये भी पढ़ें: PM Modi Security Breach: वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुलेटप्रूफ कार पर फेंकी गई चप्पल, सामने आया वीडियो

मोदी कैबिनेट 3.0 की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर

केंद्रीय कैबिनेट के इंफ्रा सेक्टर से जुड़े फैसले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि महाराष्ट्र के पालघर जिले के दहानु में वधावन पोर्ट के लिए 76,200 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी गई है. इस पोर्ट की क्षमता 23 मिलियन टीयू होगी. इसकी क्षमता 298 मिलियन टन होगी. इस पोर्ट से 12 लाख रोजगार सृजित होने का अनुमान है. यह IMEC (भारत-मध्य पूर्व-यूरोप कॉरिडोर) का एक अभिन्न अंग होगा. इसका निर्माण जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण और महाराष्ट्र समुद्री बोर्ड के संयुक्त उद्यम द्वारा किया जाएगा. यह दुनिया के शीर्ष 10 बंदरगाहों में से एक होगा.

केंद्रीय कैबिनेट के रीन्यूएबल एनर्जी से जुड़े फैसले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की पहली अपतटीय पवन ऊर्जा परियोजना को मंजूरी देकर एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. ये 1GW की अपतटीय पवन परियोजनाएं होंगी, जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 500-500 मेगावाट (गुजरात और तमिलनाडु के तट पर) होगी. यह भारत के लिए एक बड़ा अवसर है.

केंद्रीय कैबिनेट के वाराणसी के एयरपोर्ट विस्तार के फैसले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि कैबिनेट ने 2,870 करोड़ रुपये की लागत से लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, वाराणसी के विस्तार को मंजूरी दी है। प्रस्ताव में रनवे का विस्तार और एक नया टर्मिनल भवन बनाना शामिल है। इसे न्यूनतम ऊर्जा खपत के लिए हरित हवाई अड्डा बनाया जाएगा.

केंद्रीय कैबिनेट के फॉरेंसिक इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े फैसले को लेकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट ने 28 राज्यों और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय की ऑफ-कैंपस प्रयोगशालाएं स्थापित करके देश में फोरेंसिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए एक नई केंद्रीय योजना को मंजूरी दी है.