Nitesh Rane's Controversial Statement: अपने भड़काऊ बयान से जाने जाने वाले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और महाराष्ट्र के विधायक नितेश राणे एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने केरल को लेकर एक विवादित बयान दिया है, महाराष्ट्र के पुणे में में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने केरल को "मिनी पाकिस्तान" करार दिया है. उनके इस बयान का विरोध शुरू हो गया है.
केरल को नीतेश राणे ने बताया मिनी पाकिस्तान
नितेश राणे ने इस दौरान राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केरल मिनी पाकिस्तान है, इसलिए राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी जीतकर आते हैं, क्योंकि ऐसे ही लोग उन्हें वोट देते हैं. यह भी पढ़े: Maharashtra: नफरती भाषण देने के आरोप में भाजपा विधायक नीतेश राणे के खिलाफ मामला दर्ज
केरल को लेकर नितेश राणे का भड़कऊ बयान
नीतीश राणे के बयान को लेकर कांग्रेस भड़की
कांग्रेस नेता अतुल लोंढे पाटिल ने कहा कि "हम उनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं. लेकिन मुझे पीएम मोदी, देवेंद्र फड़नवीस से पूछना है कि हमारे ही राज्य को पाकिस्तान कहने के बाद कोई कैबिनेट में कैसे रह सकता है.
कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता अतुल लोंढे पाटिल ने जताया विरोध
VIDEO | Congress leader Atul Londhe Patil (@atullondhe) on Maharashtra Minister Nitesh Rane calling Kerala a mini Pakistan says, "What else can we expect from him. But I have to ask PM Modi, Devendra Fadnavis, how can somebody after calling our own state Pakistan can remain in… pic.twitter.com/JNV2lLEFmM
— Press Trust of India (@PTI_News) December 30, 2024
इससे पहले भी दे चुके हैं भड़काऊ बयान
नितेश राणे द्वारा भड़काऊ बयान देने का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले 2 नवंबर 2024 को मीडिया के पूछे जाने पर कि आपको मुसलमानों से क्या दिक्कत है, उन्होंने कहा था कि देश में 90 फीसदी हिंदू रहते हैं. हिंदुओं के हितों की फिक्र करना कोई अपराध नहीं हो सकता.