Stampede at Pushpa 2 premiere: 'पुष्पा 2' के प्रीमियर पर मची भगदड़ में महिला की मौत के मामले में पवन कल्याण ने थिएटर प्रबंधन को ठहराया जिम्मेदार, अल्लू अर्जुन का किया समर्थन
Allu Arjun, Pawan Kalyan (Photo Credits: Instagram and Facebook)

Stampede at Pushpa 2 premiere: 'पुष्पा 2: द रूल' के हैदराबाद के सन्ध्या थिएटर में हुए प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई. इस घटना को लेकर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने थिएटर प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है. सोमवार को उन्होंने कहा कि यदि पर्याप्त सावधानियां बरती जातीं, तो यह हादसा टाला जा सकता था. पवन कल्याण ने कहा, "सिनेमा में यह एक टीम का प्रयास होता है और सभी को इसका हिस्सा होना चाहिए. इस मामले में अल्लू अर्जुन को अकेला दोषी ठहराना सही नहीं है." उन्होंने आगे कहा कि जिस थिएटर में फिल्म दिखाई जा रही थी, वहां पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जाने चाहिए थे, खासतौर पर जब अल्लू अर्जुन फिल्म देखने पहुंचे थे. Year Ender 2024: भारतीय सिनेमा के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ 2024, Pushpa 2, Bhool Bhulaiyaa 3 और Stree 2 जैसी फिल्मों ने तोड़े रिकॉर्ड

डिप्टी सीएम ने यह भी कहा, "थिएटर स्टाफ को पहले ही अल्लू अर्जुन को इस बात की जानकारी देनी चाहिए थी. जब वह बैठ गए, तब उन्हें सूचित कर आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए थे. हालांकि, यह भी संभव है कि भीड़ के जोरदार शोरगुल के कारण अल्लू अर्जुन को यह बात सुनाई न दी हो."

पवन कल्याण ने सिर्फ अल्लू अर्जुन को दोषा ठहराने पर जताई आपत्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HT City (@htcity)

इस घटना को लेकर दर्शकों और प्रशंसकों के बीच गहरा शोक है. 'पुष्पा 2: द रूल' का प्रीमियर बड़ी धूमधाम से किया गया था, लेकिन यह हादसा आयोजन की सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़े करता है.