नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इस महीने 26 जनवरी 2020 को देशवासियों के साथ रेडियो पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम 'मन की बात' (Mann Ki Baat) करेंगे. इस बार जिस दिन पीएम मोदी मन की बात करेंगे वह 26 जनवरी का दिन है. यह दिन पूरे भारत के लिए बेहद खास होता है. यही कारण है कि पीएम मोदी ने नए साल के मौके पर 26 जनवरी को चुना है. इस दौरान पीएम मोदी ने देश की जनता से उनके सुझाव, तस्वीर और वीडियो शेयर करने को कहा है. देश की जनता द्वारा भेजे गए इन सुझावों में से चुने गए विचारों को अपने कार्यक्रम मन की बात में साझा कर सकते हैं.
इससे पहले भी पीएम मोदी जनता द्वारा मिले सुझावों में से कुछ का चयन कर अपने कार्यक्रम में उसे शामिल करते हैं और लोगों को उस बारे में बताते हैं. पीएम मोदी का यह कार्यक्रम ऑल इंडिया रेडियो, डीडी नेशनल, डीडी भारती और डीडी न्यूज पर भी प्रसारित किया जाता है. इसके आलावा नमो एप और प्राइवेट चैनलों पर भी प्रसारित किया जाता है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल के अंतिम मन की बात कार्यकर्म में देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने 29 दिसंबर 2019 को रविवार के दिन मन की बात की थी.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था- हम दो दिन बाद 21वीं सदी के तीसरे दशक में कदम रखेंगे. हमारे देश के युवा अराजकता से नफरत करते हैं. दौरान रविवार को देश के युवाओं से साल 2022 तक स्थानीय उत्पाद खरीदने का आग्रह किया था. उन्होंने कहा था कि ज्ञात हो कि साल 2022 में देश अपनी आजादी का 75वां साल मनाएगा. यह भी पढ़ें:- छत्रपति शिवाजी महाराज की तुलना पीएम मोदी से करने पर भड़की शिवसेना, संजय राउत ने बीजेपी से की ये मांग
बता दें कि प्रधानमंत्री ने 3 अक्टूबर, 2014 को इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी. इसके तहत पीएम मोदी हर महीने के अंतिम रविवार को जनता से रेडियो के जरिए 'मन की बात' कार्यक्रम के रूप में सीधे संवाद करते हैं