MIT Manipal Campus Declared as Containment Zone: मणिपाल इंस्टीट्यूट में 6 दिन में मिले 59 कोरोना संक्रमित, उडुपी जिला प्रशासन ने घोषित किया कंटेनमेंट जोन
एमआईटी मणिपाल कैंपस (Photo Credits: manipal.edu)

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में उडुपी (Udupi) जिला प्रशासन ने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Manipal Institute of Technology) परिसर को कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के चलते कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. जिला प्रशासन ने 11 मार्च से 16 मार्च के बीच कैंपस में 59 कोविड-19 के मामले पाये जाने के बाद यह निर्णय लिया गया था. इसमें से संक्रमण के 15 मामले 17 मार्च को और 25 मामले 16 मार्च को दर्ज किए गए थे. कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,135 नए केस सामने आए, 6 की मौत

मिली जानकारी के मुताबिक कोविड-19 कंटेनमेंट जोन घोषित होने से अब हॉस्टल में रहने वाले छात्र और अन्य लोग दो सप्ताह तक बाहर नहीं निकल सकते है. यहां तक की कैंपस में भी सभी पर प्रतिबंध लागू रहेगा. इस दौरान कैंपस में छात्रों का फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा. जबकि आवश्यक सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को पाबंदी से छूट दी गई है. बुधवार को उडुपी जिले में कोरोना संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए.

यहां एक बात आपको स्पष्ट बता दें कि कोविड-19 कंटेनमेंट जोन केवल मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के परिसर को घोषित किया गया है, जबकि अन्य शैक्षणिक संस्थान पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. इस बीच MIT प्रशासन ने सभी थ्योरी क्लास का संचालन ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है और प्रक्टिकल क्लास रोकने का फैसला किया है.

मणिपाल इंस्टीट्यूट भारत के प्रमुख शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों में से एक है, जहां हर साल बड़ी संख्या में देश-विदेश के छात्र एडमिशन लेते है.

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि राज्य में 1,275 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए है और चार संक्रमितों की मौत हुई है. राज्यभर में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 12,407 लोगों की जान गई है.