Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक लाइनमैन का हैरान कर देने वाला कारनामा सामने आया है. घटना एक पेट्रोल पंप पर हुई, जहां लाइनमैन ने हेलमेट के बिना पेट्रोल भरवाने पहुंचा. जिसे पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से मना कादिया. जिससे गुस्लासे में आकार लाइनमैन ने पेट्रोल पंप की बिजली काट दी, जिससे पंप की मशीनें बंद हो गईं और पेट्रोल देने का काम रुक गया
बिजली काटने का CCTV वीडियो आया सामने
बिजली काटने के बाद इस घटना की सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे पेट्रोल पंप से निकलकर लाइनमैन सीधे विद्युत के खंभे पर चढ़ रहा है और पेट्रोल पंप की लाइन को काट रहा है. यह भी पढ़े: Delhi: दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, दिन में आफिस जाने वाले व्यक्ति अब रात में दे सकेंगे ड्राइविंग टेस्ट
लाइनमैन ने पेट्रोल पंप की काट दी बिजली:
बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने पर लाइनमैन ने काट दी बिजली
जिसकी वजह से करीब 20 मिनट तक पेट्रोल पंप पर काम बंद रहा। हालांकि, बाद में लाइन जोड़ दी गई। इस पूरी घटना का CCTV सामने आया है।
📍 हापुड़ जनपद का मामला @ndtvindia pic.twitter.com/tmqOx4y9BV
— Adnan ( journalist) (@hapurndtv) January 14, 2025
मामले में केस दर्ज
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद हापुड़ पुलिस ने जांच शुरू की. वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइनमैन ने बिना किसी कारण के पंप की बिजली काट दी, जिससे पेट्रोल पंप पर हड़कंप मच गया. इसके बाद पंप के कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और आरोप लगाया कि यह जानबूझकर की गई बदमाशी थी.
पेट्रोल पंप मालिक ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई, और पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी दी है.