VIDEO: सड़क पर खुले आम खंजर से युवक की हत्या, गाड़ी पर बैठे शख्स को उतारा मौत के घाट, नांदेड का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@fpjindia)

नांदेड, महाराष्ट्र: नांदेड शहर में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है. एक और हत्या की घटना सामने आई है. जहांपर खुलेआम सड़क पर एक शख्स की खंजर से हत्या कर दी गई.नांदेड के गणेश नगर वाई पॉइंट परिसर में ये हत्या हुई. इस मर्डर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में देख सकते है की एक शख्स अपनी बाइक पर बैठा होता है और किसी से बात कर रहा होता है, इसी दौरान दो शख्स आते और एक बड़े से खंजर से उसकी पीठ पर वार करना शुरू कर देते है, इसके बाद बाइक सवार भागने की कोशिश करता है, लेकिन वह बच नहीं पाता. इस घटना के बाद शहर में दहशत फ़ैल गई है. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @fpjindia नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Nanded Road Rage Video: बापरे! हॉर्न बजाने के कारण इतना गुस्सा, शख्स ने गाड़ी पर चढ़कर की कार सवार से मारपीट, नांदेड का वीडियो आया सामने

नांदेड में खुलेआम हत्या

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक़ अन्नाभाऊ साठे चौक परिसर के खोबरागड़े नगर-2 के निवासी 42 साल का अमोल भुजबले उर्फ ​​एमजे बुधवार सुबह करीब 7 बजे गणेशनगर रोड पर अपनी बाइक से जा रहा था. इस दौरान गणेशनगर के पास उसने अपनी बाइक दूकान के सामने रोकी. इसी दौरान दो लोग पीछे से दौड़ते हुए पहुंचे और उसकी पीठ पर खंजर से वार करना शुरू कर दिया. इसके बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए. शख्स खून से लतपथ वही पर गिर गया.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही मिलते ही पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधीक्षक सूरज गुरव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार नायक,  थानेदार उदय खांडेराय और पुलिस टीम मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है की आरोपी फरार है और उनकी तलाश जारी है.