मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर (Tinder) के जरिये दोस्ती करना एक एयर होस्टेस (Air Hostess) को भारी पड़ा है. पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri Chinchwad) में रहने वाली 26 वर्षीय एयर होस्टेस ने आरोप लगाया है कि उसके साथ उसके दोस्त ने बलात्कार (Rape) और मारपीट की है. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फ़िलहाल मामले की जांच चल रही है. टिंडर के ब्रियान नोर्गार्ड, ओएलएक्स के फेब्रिस ग्रिंडा ने भारत की चिंगारी में निवेश किया
एयर होस्टेस ने आरोप लगाया कि 26 दिसंबर को आरोपी ने उसे आपनी हवस का शिकार बनाया. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवाड़ में 26 साल की एक एयर होस्टेस के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने और उसके साथ मारपीट करने के आरोप में एक 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है. एफआईआर के अनुसार दोनों की मुलाकात ऑनलाइन डेटिंग ऐप टिंडर के जरिये हुई थी.
Maharashtra: A 28-year-old man has been arrested for allegedly raping & assaulting a 26 years old air hostess in Pimpri Chinchwad on December 26. According to the FIR, they met through online dating application Tinder.
— ANI (@ANI) December 29, 2020
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस महामारी के दौर में मशहूर डेटिंग ऐप टिंडर की लोकप्रियता और बढीं, इसको लेकर कुछ दिलचस्प ट्रेंड सामने आए हैं. लॉकडाउन के दौरान टिंडर पर बातचीत में औसतन 39 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वहीं दिलचस्प बात यह है कि बातचीत की औसत लंबाई भी 28 फीसदी बढ़ गई.
ऐप ने 'टिंडर पासपोर्ट' फीचर भी बनाया है जो आमतौर पर मुफ्त में दिया जाता है. इसका अर्थ है कि सदस्य पसंद के जगहों के टिंडर सदस्यों के साथ मैच और चैट कर सकते हैं. इससे पहले, यूजर्स केवल उस भौगोलिक क्षेत्र में मैच कर सकते थे जहां के वे थे. अप्रैल में टिंडर ने कहा था कि अभी भारत में दुनिया के अन्य हिस्सों में पासपोर्ट की दर में 25 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, वहीं जर्मनी में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, फ्रांस में 20 प्रतिशत और ब्राजील में 15 प्रतिशत की बढोतरी देखी गई है.