हरियाणा में एक शख्स के शादीशुदा महिला को जूस में नशीली दवाई पिलाकर उसका एमएमएस (MMS) बनाने का मामला सामने आया है. हरियाणा के महेंद्रगढ़ ब्लॉक में रहने वाली युवती की शादी राजस्थान में हुई है. इंद्र कौशिक नाम के शख्स का उसके घर आना-जाना था. दिसंबर 2017 में युवक महिला के घर आया, महिला उस वक्त घर पर अकेली थी, शख्स ने उसे पीने के लिए जूस दिया.
जूस पीते ही महिला बेहोश हो गई, बेहोशी का फायदा उठाकर शख्स ने उसका एमएमएस बनाया. महिला के होश में आने पर उसका एमएमएस दिखाकर आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगा. महिला 8 फरवरी को अपने मायके आई थी. शख्स 8 फरवरी को ही पीड़िता के गांव गया और एमएमएस वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ संबंध बनाए. आरोपी ने पीड़िता को अपने पति को छोड़कर उससे शादी करने को कहा और जब महिला ने ऐसा करने से मना किया तो एमएमएस वायरल करने की धमकी देने लगा.
यह भी पढ़ें: वॉट्सऐप पर टीचर को करता था अश्लील वीडियो कॉल, पकड़ा गया छात्र
परेशान होकर पीड़ित महिला ने सारी बात अपने भाई और पति को बताई और उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया. आरोपी ने महिला का अश्लील एमएमएस उसके पति समेत कई लोगों को भेजे हैं. पुलिस ने आरोपी और एमएमएस बनाने वाले उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपी फरार हैं पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.