वॉट्सऐप पर टीचर को करता था अश्लील वीडियो कॉल, पकड़ा गया छात्र

आरोपी छात्र कोटा के एक कोचिंग संस्थान के जरिये मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा है

देश Bhasha|
वॉट्सऐप पर टीचर को करता था अश्लील वीडियो कॉल, पकड़ा गया छात्र
प्रतीकात्मक तस्वीर(Photo Credit: Pixabay)

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सोशल मीडिया (Social Media) पर यौन उत्पीड़न के अपनी तरह के पहले मामले का खुलासा करते हुए पुलिस के साइबर दस्ते ने 19 वर्षीय छात्र को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. वह एक मोबाइल ऐप्लिकेशन के जरिये वर्चुअल नम्बरों से 25 वर्षीय शिक्षिका को वॉट्सऐप (Whatsapp) पर अश्लील वीडियो कॉल कर लम्बे समय से परेशान कर रहा था. राज्य साइबर सेल की इंदौर इकाई के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पहचान रोहित सोनी उर्फ गोलू (19) के रूप में हुई है. वह मूलत: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का रहने वाला है और इन दिनों कोटा के एक कोचिंग संस्थान के जरिये मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा है.

सिंह ने बताया कि गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किये गये एक खास मोबाइल ऐप के जरिये सोनी इंदौर निवासी शिक्षिका को पिछले तीन महीने से वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो कॉल कर रहा था. साथ ही, वह उसे भद्दे मैसेज भी भेज रहा था. उन्होंने बताया, "यह ऐप उपयोगकर्ताओं को विदेशों के वर्चुअल नम्बर चुनने की सुविधा प्रदान करता है. यानी आरोपी दरअसल अपने ही मोबाइल फोन से शिक्षिका को वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो कॉल कर रहा था. लेकिन इस दौरान पीड़ित युवती के मोबाइल फोन पर प्रदर्शित हो रहा था कि यह कॉल अमेरिकी कोड वाली सीरीज के नंबर से किया गया है." यह भी पढ़ें- अंधविश्वास का अनोखा मामला, ज्योतिषि के चक्कर में माता-पिता ने अपने नवजात को छोड़ा

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित शिक्षिका जब आरोपी के एक नम्बर को ब्लॉक करती, तो वह उसे दूसरे नम्बर से अश्लील कॉलिंग शुरू कर देता. कई बार वह वीडियो कॉल के समय निर्वस्त्र भी हो जाता. परेशान युवती ने आखिरकार छह सितंबर को राज्य साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी.

सिंह ने बताया, "शातिर आरोपी हमारी जांच के दौरान लगातार अपने मोबाइल नंबर बदल रहा था. हमने वॉट्सऐप को छह बार कानूनी अनुरोध भेजकर संबंधित जानकारी साझा करने को कहा. जब इसके बावजूद हमें जानकारी नहीं दी गयी, तो आखिरकार हमने वॉट्सऐप के अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय से संपर्क कर कम्पनी के अधिकारियों को प्रकरण की गंभीरता से अवगत कराया। तब जाकर हमें जानकारी प्राप्त हुई."

पुलिस अधीक्षक ने कहा, "आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह अश्लील फिल्में देखने के बाद महिलाओं को परेशान करता था. वह वॉट्सऐप पर अपना शिकार महिलाओं की डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) के आधार पर चुनता था."

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel