झारखंड की राजधानी रांची (Ranchi) से अंधविश्वास का अजीब मामला सामने आया है. यहां एक अमीर दंपत्ति ने ज्योतिषि के कहने पर अपने नवजात (New Born) बच्चे को त्याग दिया. दरअसल, ज्योतिषि ने माता-पिता से कहा कि यह नवजात उनके लिए मनहूस है. ज्योतिषि का इतना कहना था कि दंपत्ति ने अपने नवजात को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) को दे दिया. दंपत्ति ने लड़के के बदले लड़की की मांग की लेकिन सीडब्ल्यूसी ने उनकी यह मांग नहीं मानी.
सीडब्ल्यूसी के एक अधिकारी ने बताया कि एक दंपत्ति उनके पास अपने नवजात लड़के को सौंपने आया था. दंपत्ति ने कहा कि वे एक ज्योतिषि के कहने पर ऐसा कर रहे हैं. सीडब्ल्यूसी की तरफ से उनकी काउंसलिंग की गई लेकिन वो अपने नवजात लड़के को रखने के लिए तैयार नहीं हुए. इसके बदले में उन्होंने अनाथालय से लड़की ले जाने की मांग की. लेकिन उनकी यह मांग पूरी नहीं की गई. यह भी पढ़ें- सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस: स्पेशल CBI कोर्ट ने सभी 22 आरोपियों को बरी किया
सीडब्ल्यूसी अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब कोई दंपत्ति अपना नवजात बच्चा अनाथालय में सरेंडर करने आया था. उनका कहना था कि आम तौर पर यहां अनाथ बच्चों को रखा जाता है. यह अनोखा मामला था जब किसी ज्योतिषि के कहने पर दंपत्ति ने खुद अपने बच्चे को छौड़ दिया.