Video: लखनऊ विधानसभा के बाहर शख्स ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस प्रताड़ना से था नाराज, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में कराया एडमिट
Credit-(Twitter-X)

लखनऊ, उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश के लखनऊ विधानसभा के बाहर एक शख्स ने आत्मदाह करने की कोशिश की. उसने खुदपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. उसको गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. शख्स का नाम मुन्ना विश्वकर्मा है और वो लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. इस घटना के बाद लखनऊ शहर में और पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया है. बताया जा रहा है की पीड़ित 50 प्रतिशत जल चूका है.

जानकारी के मुताबिक़ शख्स काफी दिनों से परेशान था. उसने आलमबाग पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाएं थे. शख्स का आरोप था की पुलिस ने उसके साथ कई बार मारपीट की है. दरअसल पीड़ित का बंगाल टेंट हाउस के मालिक के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. ये भी पढ़े:Video: उत्तरप्रदेश में बेखौफ अपराधी! झांसी के बड़ागांव में तमंचे से की फायरिंग, गांव में दहशत फैलाने के लिए 3 बदमाशों ने मचाया आतंक

पुलिस से  परेशान शख्स ने की आत्महत्या की कोशिश 

ये विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर था. इसको लेकर पीड़ित ने आलमबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दी थी. लेकिन पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज नहीं किया और इसके लिए वो टालमटोल करती रही.

शख्स का कहना था की उसने कई बार पुलिस स्टेशन में शिकायत दी, लेकिन इसके बावजूद किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं हो रही थी. जब सुनवाई नहीं हुई तो उसने परेशान होकर आत्महत्या करने की कोशिश की. ये भी बताया जा रहा है की पीड़ित आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था.

जिसके कारण वो अपने बच्चों की स्कूल की फ़ीस भी नहीं दे पा रहा था. इसको लेकर उसने पुलिस से कई बार शिकायत की, लेकिन पुलिस तो पुलिस ठहरी, उसने किसी भी तरह की कोई सुनवाई नहीं की. इस घटना का वीडियो ट्विटर एक्स पर @Shiva_sharma112 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.