मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत (Shivsena Leader Sanjay Ruat) को दाऊद इब्राहिम के नाम पर धमकी देने वाले आरोपी को महाराष्ट्र आतंवादी निरोधक दस्ते (ATS) ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को दाऊद इब्राहिम गिरोह के सदस्य बता कर शिवसेना नेता राउत को धमकी दिया था. जिसके बाद से ही एटीएस मामले की जांच में जुटी हुई थी. जिसके बारे में सुराग मिलने के बाद उसे कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है.
मुंबई एटीएस के डीसीपी विक्रम देशमान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से जब मामले में पूछताछ के गई तो मालूम पड़ा है कि वह इसके पहले भी कुछ अन्य राजनेताओं को धमकी भरे कॉल कर चुका है. आरोपी के बारे में उन्होंने बताया कि फिलहाल वह ट्रांजिट में है और 14 सितंबर को अदालत में पेश किया जाएगा. यह भी पढ़े: Anil Deshmukh Again Receives Threat Calls: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के ऑफिस में आया धमकी भरा फोन कॉल, जांच शुरू
The accused who made threat calls to Sanjay Raut from international mobile number posing as member of Dawood Ibrahim gang arrested from Kolkata: Maharashtra Anti Terrorism Squad https://t.co/M9708xKa2I pic.twitter.com/rmDj8yL7oK
— ANI (@ANI) September 12, 2020
ख़बरों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पेशे से जिम ट्रेनर बताया जा रहा है. जिसका नाम पलाश बोस है. वह फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत का फैन होने का दवा किया था. वह इंटरनेशनल कॉलसे संजय राउत को धमकी देते हुए कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत मामले से दूर रहें और हम आपको और महाराष्ट्र सरकार को दिखाएंगे, आप मारे जाएंगे. जिसके बाद संजय राउत के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.