बमाको, 28 फरवरी : माली में एक बस के पुल से नदी में गिर जाने से 31 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. देश के परिवहन मंत्रालय के अनुसार, दुर्घटना मंगलवार शाम पाँच बजे (स्थानीय समय) बागो नदी पर बने पुल पर हुई.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया है कि बस दक्षिण-पश्चिमी मालियान शहर केनीबा से बुर्कीना फासो जा रही थी. दुर्घटना का संभावित कारण चालक का वाहन से नियंत्रण खोना था. यह भी पढ़ें : Gaza: गाजा की एक-चौथाई आबादी अकाल की कगार पर: संयुक्त राष्ट्र अधिकारी
माली में मुख्य रूप से खराब सड़क और वाहन की स्थिति के कारण सड़क दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं.