मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर भारत में हुए गिरफ्तार! MEA रवीश कुमार ने कहा- सच का पता लगा रहे
मालदीव के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर और एमईए रवीश कुमार (Photo Credits: ANI)

मालदीव (Maldives) के पूर्व उपराष्ट्रपति अहमद अदीब अब्दुल गफूर (Ahmed Adeeb Abdul Ghafoor) को भारत (India) में हिरासत में लिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने गुरुवार को तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तूतीकोरिन पोर्ट (Tuticorin Port) अथॉरिटी के हवाले से बताया है कि अहमद अदीब अब्दुल गफूर को तूतीकोरिन बंदरगाह से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वह भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच, भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) का कहना है कि वे रिपोर्ट की सत्यता का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार (Raveesh Kumar) ने कहा कि हम रिपोर्ट की सत्यता का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. हम उनकी सरकार (Government) से संपर्क करेंगे और पता लगाएंगे कि क्या ये रिपोर्ट सच है? यह भी पढ़ें- पीएम मोदी को मिला मालदीव का सर्वोच्च सम्मान ‘निशान इज्जुद्दीन’, बोले- भारत हर हाल में हमेशा रहेगा साथ

इस बीच, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि अहमद अदीब अब्दुल गफूर अवैध रूप से भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है.