लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने घोषणा की कि मैनपुरी का सैनिक स्कूल अब जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) के नाम से जाना जाएगा. मुख्यमंत्री योगी ने आज ट्वीटर (Twitter) के माध्यम से लिखा कि मां भारती के अमर सपूत, देश के प्रथम सीडीएस (CDS) जनरल बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जनपद मैनपुरी स्थित सैनिक स्कूल का नाम 'जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल' किया गया है. RIP CDS General Bipin Rawat: आज हरिद्वार में होगा जनरल रावत और उनकी पत्नी का अस्थि विसर्जन
उत्तर प्रदेश सरकार ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ रहे स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत का नाम यूपी में भी बड़े स्थान पर अंकित कर दिया है. उत्तर प्रदेश में मैनपुरी का सैनिक स्कूल अब जनरल बिपिन रावत सैनिक स्कूल के नाम से जाना जाएगा. स्वर्गीय जनरल रावत ने देश की सेना के साथ ही नौजवानों के लिए जो मिसाल कायम की है, उसका हम सभी को इस सैनिक स्कूल के माध्यम से दीर्घलालिक लाभ मिलेगा.
बता दें कि बीते दिनों तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ अन्य अफसरों और जवानों की मौत हो गई. जनरल रावत के साथ वायुसेना के हेलिकॉप्टर में ब्रिगेडिर स्तर के अधिकारी से लेकर उनके सहयोगी सवार थे. दर्दनाक हादसे में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ही जिंदा बचे थे जिनका इलाज के दौरान निधन हो गया.