मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने राज्य के कई शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown), लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया है. महाराष्ट्र के शेगांव में कोविड सेंटर के परिसर में दोपहर दो बजे के बाद संक्रमित मरीज धरना प्रदर्शन करने लगे. मरीजों से जब धरना के बारे में पूछा गया तब उनका कहना है कि उन्हें दोपहर दो बजे तक खाना नहीं मिल रहा था, जिसकी वजह से वो कोविड सेंटर के परिसर में आकर धरना प्रदर्शन करने लगे.
बुलढाणा जिला के अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे बताया गया था कि खाना बनाने वाले के सिलिंडर ने काम करना बंद कर दिया था, जिस वजह से खाना देने में देरी हुई. जिलाधिकारी ने बताया कि ज्यादा जानकारी के लिए मामले में गहन पूछताछ कर रहे हैं.
संक्रमण तेजी बढ़ने के कारण मुंबई लोकल की सेवाओं (Mumbai Local) पर एक बार फिर खतरा मंडराने लगा है. मुंबई लोकल में सफर के लिए BMC ने कोरोना के सख्त दिशा निर्देश भी जारी किए हैं. लोकल में सफर के लिए मास्क निश्चित रूप से अनिवार्य कर दिया है. पिछले 6 महीने से राज्य में शुक्रवार को सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए. शुक्रवार को महाराष्ट्र में 15817 मामले दर्ज किए गए जबकि इससे पहले पिछले साल अक्टूबर में 15 हजार मामले सामने आए थे. बुधवार को 13 हजार के पार तो गुरुवार को यह बढ़कर 14 हजार को पार कर गए थे.
शुक्रवार को पुणे शहर में सबसे अधिक 1,845 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद नागपुर में 1,729 और मुंबई में 1,647 मामले आए. बात करें मुंबई की तो यहां भी हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू जैसे सख्त फैसलों पर विचार बना रही है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नितिन राउत ने गुरुवार को लॉकडाउन एलान करते हुए कहा कि नागपुर में 15 से 21 मार्च तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा इस दौरान सिर्फ और सिर्फ आपात सेवाओं के लिए लोगों को बाहर निकलने की इजाजत मिलेगी.