Sachin Waze Case: महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने लगाया गंभीर आरोप, कहा- उन्होंने सचिन वझे को दिया था 100 करोड़ वसूलने का टारगेट
अनिल देशमुख, सचिन वझे, परमबीर सिंह (Photo Credits ANI and Twitter)

मुंबई: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर जिलेटिन की छड़ों से लदी स्कॉर्पियो कार मामले में सचिन वझे (Sachin Waze) को गिरफ्तार करने के बाद अब तक एक के बाद एक खुलासे हो रहे थे. वहीं सचिन वझे को लेकर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह (Parambir Singh) ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने वझे को लेकर सीएम उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है. पत्र में एंटीलिया केस में फंसे सचिन वझे का जिक्र करते हुए मुंबई पूर्व सिंह ने महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) परगंभीर आरोप लगाया है. परमबीर सिंह ने अपने पत्र में सचिन वझे से हर महीने 100 करोड़ रुपये वसूलने की बात बताई है.

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के इस आरोप के बाद महाराष्ट्र सरकार की छबि दागदार हो रही हैं. क्योंकि उगाही का सीधा आरोप गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) पर लग रहा है. ऐसे में अनिल देशमुख परमबीर सिंह के इस आरोप के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, परमबीर सिंह खुद को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए ऐसा आरोप लगाए हैं. क्योंकि वे जांच से बचना चाहते हैं. ऐसे में उनके सभी आरोप गलत हैं. यह भी पढ़े: Sachin Waze Case: पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस बयान से महाराष्ट्र की सियासत में खलबली, कहा- उद्धव ठाकरे ने …..

अनिल देशमुख का ट्वीट:

परमबीर सिंह के इस आरोप के बाद बीजेपी भी आक्रमक हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र सरकार से तुरंत अनिल देशमुख को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग की है.

बता दें कि परमबीर सिंह को तीन दिन पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर पद से हटाया गया. मुंबई पुलिस पद से हटाये जाने के बाद सिंह ने शनिवार को सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखा. जिसमें गृह मंत्री अनिल देशमुख पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा सचिन वझे ने मुझे बताया था कि अनिल देशमुख ने उससे हर महीने 100 करोड़ रुपये कलेक्ट करने को कहा था.