मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना महामारी (Corona epidemic) का कहर लगातार जारी है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Dept) की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार 8240 नए मरीज पाए जाने के साथ ही 176 लोगों की मौत हुई हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3,18,695 हो गई है. इस घातक महामारी को मात देते हुए 1,75,029 लोग ठीक हुए हैं. वहीं कोरोना के एक्टिव मामले राज्य में 1,31,334 है. महाराष्ट्र में एक दिन पहले रविवार को सबसे ज्यादा 9 हजार 518 मामले मामले पाए गए थे.
कोरोना महामारी को लेकर पूरा महाराष्ट्र तो परेशान है. लेकिन महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं. सोमवार को मुंबई में कोरोना के 1043 नए मामले पाए जाने के साथ ही 41 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद मुंबई में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1,02,267 हो गई है. जिसमें 23865 एक्टिव मामले हैं. वहीं 72,650 लोग ठीक होने के साथ ही अब तक 5752 लोगों की अब तक जान गई है. पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2601 मामले सामने आए हैं और 44 लोगों की मौत हुई है. जिले में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 54,013 हो गई है और अब तक 1387 लोगों की मौत हो चुकी है. यह भी पढ़े: Coronavirus: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और कांग्रेस विधायक असलम शेख कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी2020
176 deaths and 8240 new cases of COVID19 reported in the state today; the total number of positive cases in the state is now 3,18,695 including 1,75,029 recovered cases and 1,31,334 active cases: Maharashtra Health Department pic.twitter.com/vq8FjzMwoK
— ANI (@ANI) July 20, 2020
मुंबई में कोरोना के 1043 नए मामले पाए गए:
Today 1043 new #COVID19 positive cases, 965 discharges and 41 deaths have been reported in Mumbai today. Total number of cases rise to 1,02,267 including 23865 active cases, 72,650 discharged patients and 5752 deaths: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) #Maharashtra pic.twitter.com/a6bW4DtWBo
— ANI (@ANI) July 20, 2020
कोरोना को लेकर तमिलनाडु दूसरे स्थान पर हैं. जहां अब तक कोरोना के 1लाख 66 हजार से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 1 लाख 14 हजार लोग ठीक हुए हैं. जबकि 2,403 लोगों की मौत हुई है. वहीं दिल्ली में कोरोना के मामले 1 लाख 22 हजार हैं. जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. जबकि 3,597 लोगों की इस महामारी से जान गई हैं. वहीं पूरे देश में अब तक करोना के 11 लाख से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं. वहीं 700087 लोग इस महामारी से ठीक होने के साथ ही 27497 लोगों की अब तक मौत हुई हैं. वही देश में कोरोना के एक्टिव मामले 390459 हैं