Maharashtra SSC 10th Result 2025: कहते हैं कि अगर पढ़ाई का जज़्बा हो, तो उम्र कभी मायने नहीं रखती. ऐसा ही कर दिखाया है मुंबई की 65 वर्षीय प्रभावती जाधव (Prabhavati Jadhav) ने, जिन्होंने अपने पोते के साथ 10वीं की परीक्षा दी और शानदार सफलता हासिल की. जिस सफलता के बाद हर कोई प्रभावती जाधव का तारीफ कर रहा है.
प्रभावती ने पोते के साथ दी थी 10 वीं की परीक्षा
मंगलवार को घोषित महाराष्ट्र एसएससी (SSC) 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों में प्रभावती ने मराठी माध्यम से 52% अंक हासिल किए, वहीं उनके पोते सोहम जाधव ने अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देकर 82% अंक प्राप्त किए. परीक्षा के परिणाम आने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस खास पल का जश्न मनाया. यह भी पढ़े: Maharashtra SSC 10th Result 2025 Out: जारी हुआ महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का परिणाम, 94.10% छात्र हुए पास, mahresult.nic.in पर चेक करें नतीजें
65 साल की महिला ने 10वीं की परीक्षा की पास
#WATCH मुंबई: 65 वर्षीय महिला प्रभावती ने 10वीं की परीक्षा में 52% अंक हासिल किए और उनके पोते सोहम जाधव ने 82% अंक हासिल किए।
प्रभावती ने बताया, "पास होकर मुझे खुशी हुई। मुझे खुशी हुई कि मेरा पोता भी पास हुआ और मैं भी पास हुई। मेरा पोता अंग्रेजी मीडियम से पास हुआ है मैं मराठी… pic.twitter.com/NzPnfmwyqa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 14, 2025
प्रभावती ने परीक्षा के बाद अपनी खुशी साझा की
प्रभावती ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "मुझे बहुत खुशी है कि मैं पास हुई और मेरा पोता भी. वह अंग्रेजी मीडियम से पढ़ता है और मैंने मराठी मीडियम से. जब मैं परीक्षा देने जाती थी, तो लोग मुझे देखकर बहुत खुश होते थे.
प्रभावती बनी समाज के लिए प्रेरणादायक
इस प्रेरणादायक कहानी ने पूरे समाज को यह संदेश दिया है कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। यदि मन में लगन और मेहनत का जज़्बा हो, तो कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है. प्रभावती और उनके पोते की यह जोड़ी आज सभी के लिए एक मिसाल बन गई है कि उम्र चाहे कोई भी हो, शिक्षा पाने की चाह होनी चाहिए.












QuickLY