Maharashtra SSC 10th Result 2025 Out: महाराष्ट्र में 12 वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम केबाद मंलगवार को 12 मई को 10 बोर्ड की परीक्षा के परिणाम महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने जारी कर दिए. परिणाम जारी होने के बाद छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की अधिकारिक साइड mahresult.nic.in पर जाकर नतीजें चेक कर सकते हैं.
महाराष्ट्र 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में 16 लाख से ज्यादा छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. यह परीक्षा 21 फरवरी 2025 से शुरू हुई थी और प्रदेश के 9 डिवीजनों में परीक्षा आयोजित की गई थी. इस साल 94.10% छात्र परीक्षा में सफल हुए हैं, आंकड़ों के अनुसार, लड़कियों ने लड़कों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. यह भी पढ़े: CBSE 12th Result 2025 Out: सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परिणाम घोषित, 88.39 फीसदी छात्र हुए पास; cbse.gov.in पर ऐसे देखें नतीजे
यहां करें परिणाम चेक
mahresult.nic.in
mahahsscboard.in
sscresult.mkcl.org
ऐसे से चेक करें परिणाम
- mahresult.nic.in पर जाएं और ‘Maharashtra SSC Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और माता का पहला नाम (जैसा कि हॉल टिकट में दर्ज है) दर्ज करें. अगर माता का नाम हॉल टिकट में नहीं है, तो ‘XXX’ दर्ज करें.
- ‘View Result’ पर क्लिक करें और परिणाम देखें.
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लें.
कोकण डिवीजन रहा टॉपर
प्रदेश के 9 डिवीजनों में कोकण डिवीजन ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 98.82% पास प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया. इसके बाद कोल्हापुर का स्थान रहा, जहां 96.87% छात्र उत्तीर्ण हुए. तीसरे स्थान पर मुंबई डिवीजन रहा, जहां 95.84% का उत्तीर्ण प्रतिशत दर्ज किया गया.वहीं चौथे स्थान पर पुणे रहा.
-
कोंकण – 99.01%
-
कोल्हापुर – 97.45%
-
पुणे – 96.44%
-
अमरावती – 95.58%
-
नासिक – 95.28%
-
मुंबई – 95.83%
-
छत्रपति संभाजीनगर – 92.82%
-
लातूर – 92.77%
-
नागपुर – 90.78%
पिछले साल 27 मई को घोषति हुए थे नतीजे
पिछले साल, यानी 2024 में, महाराष्ट्र बोर्ड ने 27 मई को 10वीं के परिणाम घोषित किए थे, इस साल पिछले साल की तुलना में जल्दी परिणाम घोषित किए जा रहे हैं। वहीं, 2023 में परिणाम 2 जून को जारी किए गए थे.
-












QuickLY