COVID-19: कोरोना की रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक, 24 घंटे में दिल्ली में साढ़े 8 हजार केस, महाराष्ट्र में 58 हजार का आंकड़ा पार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (COVID-19) के मामले रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से बढ़ रहे हैं. हर राज्यों से आने वाले नए मामले चिंता को बढ़ा रहे हैं. शुक्रवार को एक बार फिर महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली (Delhi) से कोरोना के रिकॉर्ड नए केस सामने आए. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,521 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 39 लोगों की मौत हुई. दिल्ली में अब एक्टिस केस की संख्या बढ़कर 26,631 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में पिछले साल 11 नवंबर को सर्वाधिक 8,593 मामले आए थे जबकि 19 नवंबर को सबसे अधिक 131 लोगों की मौत हुई थी. दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 26,631 हो गयी है जो एक दिन पहले 23,181 थी. COVID-19 Spike: खतरनाक हुई कोरोना की रफ्तार, इन राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू.

दिल्ली में इस साल पहली बार एक दिन में 8,000 से अधिक मामले आए हैं.. संक्रमण दर शुक्रवार को 7.79 प्रतिशत हो गयी जो एक दिन पहले 8.1 प्रतिशत थी. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में सभी कक्षाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गई हैं. Delhi School Closed: सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, दिल्ली में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद. 

महाराष्ट्र में 58 हजार से अधिक मामले

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58,993 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,88,540 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इसके साथ ही महामारी से 301 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 57,329 पर पहुंच गई.

पिछले कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के 55,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इस साल सात अप्रैल को एक दिन में सर्वाधिक 59,907 मरीज सामने आए थे. राज्य में अब तक 26,95,148 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 5,34,603 मरीज उपचाराधीन हैं. महाराष्ट्र में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वीकेंड पर लगाया गया लॉकडाउन शुक्रवार रात से प्रभावी होगा.