Delhi School Closed: सीएम अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, दिल्ली में सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना की रफ्तार में कमी आती नहीं दिख रही है. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते राष्ट्रीय राजधानी में सभी कक्षाओं के लिये स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, '' कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के चलते सभी कक्षाओं के लिये स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे." COVID-19 Spike: आंदोलनकारी किसान बोले- कोरोना के डर से भी प्रदर्शन नहीं रुक सकता. 

बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. गुरूवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,000 से अधिक मामले सामने आए जोकि इस साल एक दिन में सर्वाधिक मामले रहे. गुरुवार को 7,437 नए मामले सामने आए हैं. COVID-19 Spike: खतरनाक हुई कोरोना की रफ्तार, इन राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू.

कोरोना के मामलों को देखते हुए इससे पहले दिल्ली सरकार ने पिछले सप्ताह किसी भी कक्षा के छात्रों को अगले सत्र में नहीं बुलाने की भी घोषणा की थी. हालांकि, मई-जून में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर छात्र अपने अभिभावकों की सहमति के बाद स्कूल जा रहे थे.