देश में कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी ने विकराल रूप ले लिया हा. देशभर में कोरोना के मामले तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं. इस बीच शुक्रवार को एक बार फिर कोरोना के मामलों ने अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 1.31 लाख नए केस दर्ज किए गए, जो कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. महाराष्ट्र से सबसे अधिक नए केस सामने आ रहे हैं. राज्य में हर रोज 50 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. बीते दिन भी महाराष्ट्र में 56 हजार नए मामले दर्ज किए गए, सिर्फ मुंबई में ही 9 हजार के करीब मामले आए हैं. महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामलों के 53.84 प्रतिशत मामले हैं. Corona Update: दस राज्यों में रोजाना तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के नये मामले.
राजधानी दिल्ली भी कोरोना से बेहाल है. दिल्ली में भी बीते दिन 7 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. राजधानी के नए आंकड़ों में पिछले करीब 6 महीने के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार लगातार राज्यों से संपर्क साध रही है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अलग-अलग राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाया जा रहा है. इसमें दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत कई राज्य शामिल हैं.
दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 6 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक है और यह आदेश 30 अप्रैल तक लागू रहेगा. अधिकारियों ने कहा कि नाइट कर्फ्यू के घंटों के दौरान ई-पास के साथ आवश्यक सेवाओं की आवाजाही की अनुमति होगी. इस बीच सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू दोनों को लागू किया गया है. महाराष्ट्र में नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक रहेगा. वीकेंड लॉकडाउन शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार को सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा.
राजस्थान: राजस्थान सरकार ने 19 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू के आदेश दिए हैं. इसके अलावा कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने 1 से 9 तक कक्षाओं को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा मल्टीप्लेक्स, व्यायामशालाओं को बंद करने का आदेश दिया है. नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा. कर्फ्यू के दौरान रेस्टोरेंट और होटलों में भोजन करना प्रतिबंधित किया गया है जबकि खाने की होम डिलीवरी की अनुमति दी गई है.
गुजरात: गुजरात सरकार ने 20 शहरों में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है. नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. सरकार ने 30 अप्रैल तक राजनीतिक और सामाजिक समारोहों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं शादी समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या भी कम कर दी है. अब 200 के स्थान पर से 100 लोग ही शादी समारोह में शामिल हो सकते हैं.
मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्य के सभी नगरीय क्षेत्रों में 8 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है, जो कि अगले आदेश तक जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा. इसके अलावा वीकेंड को सभी शहरों में संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा. इसमें इसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाडा, उज्जैन, मंदसौर और होशंगाबाद समेत सभी बड़े शहर शामिल हैं. राज्य के सभी शहरों में शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे लॉकडाउन रहेगा.
पंजाब: पंजाब सरकार ने राज्य में 30 अप्रैल तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. यह कर्फ्यू प्रदेश के सभी जिलों में लागू होगा. नाइट कर्फ्यू रात को 9 बजे से शुरू होगा और सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. राज्य सरकार ने राजनीतिक आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश दिया है. इसके अलावा किसी आउटडोर इवेंट में अधिकतम 100 लोग और इंडोर आयोजन में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे.
कर्नाटक: बेंगलुरु सहित कर्नाटक के छह अन्य शहरों में 10 अप्रैल से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा. यह नाइट कर्फ्यू 20 अप्रैल तक लागू रहेगा. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, मैसूरु, मंगलुरु, कालूरागी, बीदर, तुमकुरु और उडुपी-मणिपाल में नाइट कर्फ्यू रहेगा.
उत्तर प्रदेश: नोएडा और गाजियाबाद जिले में 17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा. उत्तर प्रदेश सरकार ने मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज सहित राज्य के कई जिलों में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. कर्फ्यू का समय हर जिले के लिए अलग-अलग है.
ओडिशा: ओडिशा सरकार ने राज्य के 10 जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. कर्फ्यू सुंदरगढ़, बरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बलांगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, मलकानगिरी, कोरापुट और नबरपुर जिलों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लगेगा.