महाराष्ट्र के धुले में पुलिस ने धुले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के सदस्यों को जमकर पीटा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स को एक पुलिस का जवान पीट रहा है. दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार के वाहन को रोकने का प्रयास किया. इस दौरान उन्होंने COVID19 के कारण छात्रों का कॉलेज शुल्क माफ करने को कहा. इस दौरान अब्दुल सत्तार की गाड़ी के सामने पहुंच एक दर्जन एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.
वहीं, इस घटना के बाद महाराष्ट्र के मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा कि गाड़ी के अंदर से, मैंने उनसे (ABVP) के सदस्यों कहा कि मैं बात करने के लिए तैयार हूं. लेकिन इस दौरान उन्होंने मास्क भी नहीं पहने थे. जो कि यह उचित नहीं था. वहीं उनकी पिटाई को लेकर मंत्री अब्दुल सत्तार ने कहा कि अगर किसी ने अनुचित तरीके से पीटा होगा, इसकी जांच की जाएगी. यह भी पढ़ें:- MPSC Exams 2020 Postponed: महाराष्ट्र सरकार का NEET-JEE पर जारी बवाल के बीच बड़ा फैसला, MPSC परीक्षा को किया पोस्टपोन.
पिटाई का देखें वीडियो:-
From inside the vehicle, I told them that I am ready to talk. They were not wearing masks too. This was not appropriate. It will be investigated if somebody would have got beaten by police unreasonably: Maharashtra Minister Abdul Sattar https://t.co/DcNl1iu4KW pic.twitter.com/xFwEVBjycs
— ANI (@ANI) August 26, 2020
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों का कहना है कि जब तक स्कूल की फीस माफ नहीं होगी तब तक उनका आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा. उनका कहना है कि ऑनलाइन क्लास के दौरान लायब्रेरी की फीस समेत कई ऐसी फीस ली जा रही है जो अनुचित है. जब लोग कॉलेज जा ही नहीं रहे हैं तो फिर किस लिए यह फीस ली जा रही है. एबीवीपी के सदस्यों का कहाना है कि आने वाले समय उनका आंदोलन और बड़ा होगा.