Maharashtra Shocker! पत्नी को बचाने गया पति, दोनों की डूबकर मौत, पूजा के लिए गए थे नदी के किनारे
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Image)

वर्धा: पत्नी (Wife) को बचाने के लिए पति (Husband) ने पानी में छलांग लगाई, लेकिन वो पत्नी को बचा नहीं सका और नदी में डूबने के कारण दोनों की मौत (Death Due to Drowning) हो गई. घटना महाराष्ट्र (Maharashtra) के वर्धा जिले (Wardha) में स्थित साकुर्ली धानोली की बताई जा रही है, जहां पति-पत्नी पूजा के लिए नदी पर गए थे और नदी में डूबने से दोनों की मौत गई, इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया है. महाराष्ट्र टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, सत्यनारायण की पूजा के बाद पूजन सामग्री को विसर्जित करने के दौरान महिला के पैर फिसल गए और वो पानी में डूब गई. पत्नी को डूबते देख उसका पति पानी में छलांग लगा देता है, लेकिन वो भी पत्नी के साथ डूब जाता है.

मृतकों के नाम आत्माराम कृष्णा बोरकर (55) और कुंदा आत्माराम बोरकर (45) बताए जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सात-आठ दिन पहले मृतक आत्माराम के बेटे की शादी हुई थी और शादी के बाद घर पर सत्यनारायण पूजा का आयोजन किया गया था. महिला जब पूजा की सामग्री को नदी में विसर्जित कर रही थी, तब उसके पैर फिसल गए, जिसके बाद शख्स अपनी पत्नी को पानी से बाहर निकालने के लिए मदद की गुहार लगाने लगा. यह भी पढ़ें: Mumbai: जुहू चौपाटी पर बड़ा हादसा, समुद्र में नहाने गए 3 लड़के डूबे, 1 को बचाया गया

जब कोई मदद के लिए आगे नहीं आता तो शख्स ने पानी में छलांग लगा दी, लेकिन दोनों को तैरने नहीं आता था, इसलिए दोनों की डूबने के चलते मौत हो गई. इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी मिलते ही हिंगणघाट के पुलिस निरीक्षक के.एम.पुंडकर, संदीप मेंढे, विजय काळे घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों के शवों को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया. इस घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल बन गया है और देखते ही देखते परिवार की खुशियां मातम में तब्दील हो गई हैं.