मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) ने पीएम मोदी को 69वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी. अमृता ने ट्विटर पर पीएम मोदी को लिखे बधाई संदेश में उन्हें देश का पिता कहा है. जिस वजह से लोग उनकी खींचाई कर रहे है.
अमृता फडणवीस ने लिखा, “देश के पिता नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. प्रधानमंत्री हमें समाज की बेहतरी के लिए अथक परिश्रम करने को प्रेरित करते हैं.” उनके इसी ट्वीट को लोग ट्रोल कर रहे है. कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि देश के राष्ट्र के पिता केवल महात्मा गांधी हैं. और सदा वही रहेंगे.
Wishing the Father of our Country @narendramodi ji a very Happy Birthday - who inspires us to work relentlessly towards the betterment of the society ! #HappyBDayPMModiJi #HappyBdayPMModi #HappyBirthdayPM #happybirthdaynarendramodi pic.twitter.com/Ji2OMDmRSm
— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) September 17, 2019
एक ट्विटर यूजर ने रिप्लाई में कहा कि वह हमारे देश के पिता नहीं है. कोई भी देश का पिता नहीं हो सकता है. वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ भारतीय पीएम हैं.
He is not Father of our country.
Nobody can be a father of a country.
He is the best PM India ever had.
— Garima Singh🇮🇳 (@trueindiangari) September 17, 2019
एक अन्य यूजर ने कहा हमारे राष्ट्र के पिता केवल महात्मा गांधी हैं.
Father of our nation is only Mahatma Gandhi
— Sidrah (@SidrahDP) September 17, 2019
Not sure which country you are talking about ma'am. The father of my nation is Mahatma Gandhi.
— Shantanu (@shantanub) September 17, 2019
गौरतलब हो कि पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर अलग अलग क्षेत्रों के नामचीन लोगों ने उन्हें बधाई दी. अभी भी प्रधानमंत्री को लोग बधाइयां संदेश भेज रहे है. सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी का बर्थडे ट्रेंड कर रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज दोपहर में गांधीनगर में अपनी मां से मिलने आवास पर पहुंचे और उनके साथ भोजन किया. तस्वीरों में प्रधानमंत्री हाथ जोड़कर मां का अभिवादन करते और मां अपने बेटे को आशीर्वाद देती नजर आ रही हैं.